Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस के मौके पर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, आईबी ने जारी किया अलर्ट

Republic Day 2022: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के मौके पर आतंकी कर सकते हैं बड़े हमले की कोशिश. देश की इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB, आईबी) ने 26 जनवरी (Republic Day of India) के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जताई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2022 11:41 AM

Republic Day 2022: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के मौके पर आतंकी कर सकते हैं बड़े हमले की कोशिश. देश की इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB, आईबी) ने 26 जनवरी (Republic Day of India) के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जताई है. इसके साथ ही आईबी ने दिल्ली पुलिस को पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है.

आईबी अपने जारी अलर्ट में कहा है कि पाकिस्तान समर्थित खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (Khalistan Liberation Force) भारत में आतंकी हमलों (Terrorist Attack in India) को अंजाम दे सकती है. आईबी ने कहा है कि, आतंकवादी भीड़ को निशाना बना सकती हैं.

आईबी ने अपने अलर्ट में कई चीजों का जिक्र किया है. जिसमें पुलिस से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था, हमलों के खिलाफ जवाबी उपाय के साथ साथ आईबी ने भारत में एक्टिव आतंकवादी संगठनों का भी जिक्र किया है.

गौरतलब है कि, कोरोना की तीसरी लहर और आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ में होने वाले कार्यक्रमों में कई बदलाव किए गए है. सुरक्षा के लिहाज से कई बदलाव किए गए हैं. कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं.

26 जनवरी के कार्यक्रम में लोगों की संख्या इस बार सीमित होगी. इस बार सिर्फ 4 हजार लोगों को ही परेड देखने की अनुमति होगी. कार्यक्रम में हिस्सा लेने आने वालों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा 15 साल से छोटे बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति होगी.

Also Read: धरती की ओर बढ़ रहा कुतुबमीनार से 11 गुणा बड़ा चट्टान, दुनियाभर के वैज्ञानिकों सहमे, आज हरपल रहेगी नजर

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version