दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा में तैनात होंगे 14000 जवान, 25 जनवरी रात 10 बजे से सीमाएं सील

republic day security दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया इस साल परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर करीब 77,000 लोगों के आने की संभावना है जिसके मद्देनजर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

By Agency | January 24, 2024 10:44 PM
an image

गणतंत्र दिवस 2024 को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ और उसके आसपास के इलाकों में करीब 14000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा. जहां से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जनवरी की रात 10 बजे से सीमाएं सील की जाएंगी

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (ट्रैफिक जोन II) एचजीएस धालीवाल ने कहा, मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए 26 जनवरी को व्यापक सुरक्षा जांच की जाएगी. 25 जनवरी की रात 10 बजे से सीमाएं सील कर दी जाएंगी. भारी परिवहन वाहनों और हल्के माल वाहनों पर रोक रहेगी इसलिए इस तरफ आने वाले किसी भी व्यक्ति को यह ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि रात 10 बजे के बाद कोई आवाजाही नहीं होगी. 26 जनवरी को सुबह से ही व्यापक सुरक्षा जांच की जाएगी. निर्दिष्ट पार्किंग के संबंध में यातायात इकाई द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है.

परेड देखने के लिए कर्तव्य पक्ष पर पहुंचेंगे 77 हजार लोग

दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया इस साल परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर करीब 77,000 लोगों के आने की संभावना है जिसके मद्देनजर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली के चारों ओर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पाठक ने कहा कि 26 जनवरी के समारोह के लिए सुरक्षा, यातायात और जिला इकाइयां मिलकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर काम कर रही हैं.

Also Read: ‘गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित’, NCC और NSS कैडेट के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी

सुरक्षा में तैनात होंगे ये जवान

दीपेंद्र पाठक ने कहा कि कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, मोर्चा, विध्वंस रोधी जांच और स्वाट टीम को कर्तव्य पथ और दिल्ली में अहम स्थानों पर तैनात किया जाएगा. विशेष आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस किसी भी आपात स्थिति को नाकाम करने के लिए पेशेवर तत्परता से तैयार है.

चप्पे-चप्पे पर लगाए गए सीसीटीपी कैमरे

दिल्ली की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरों में बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिससे कार्यक्रम स्थल के हर कोने पर नजर रखी जाएगी. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था, जोन दो) मधुप तिवारी ने कहा, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने नयी दिल्ली जिले को 28 जोन में बांटा है। प्रत्येक जोन का नेतृत्व डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) या अतिरिक्त डीसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे.

Exit mobile version