Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शोभा बढ़ाएंगे  600 से ज्यादा पंचायत सदस्य

गणतंत्र दिवस पर ये विशेष आमंत्रित पंचायत सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ परेड की भव्यता के साक्षी बनेंगे, जो उनके कार्यक्षेत्र से कर्तव्य पथ तक की यात्रा का प्रतीक है.

By Anjani Kumar Singh | January 24, 2025 8:25 PM
an image

Republic Day 2025: पंचायती राज मंत्रालय ने 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए 600 से अधिक पंचायत सदस्यों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. इन पंचायत प्रतिनिधियों को क्षेत्र में किये गये काम और अपने-अपने पंचायतों में प्रमुख योजनाओं के तहत काम को पूरा करने और उस काम में परिपूर्णता हासिल करने के लिए सम्मानित किया जायेगा. इन पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार की योजनाओं को अपने पंचायत में समय पर पूरा करने का काम किया है. साथ ही इस योजना का  लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सम्मानित पंचायत सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और बाल विकास, जल तथा स्वच्छता,  जलवायु कार्रवाई जैसे प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है.

पंचायत स्तर पर आम आदमी से जुड़े योजनाओं को अपने पंचायत में लागू कराकर उसका लाभ लाभार्थियों तक पहुंचने में पंचायत प्रतिनिधियों का अहम योगदान होता है.सरकार की कोशिश है कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्त को मिले. इन योजनाओं में हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री पोषण योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना आदि शामिल हैं.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष सम्मान समारोह

पंचायत प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया जायेगा. इन पंचायत सदस्यों को सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में ‘ग्रामोदय संकल्प’ पत्रिका के 15वें अंक का विमोचन, पंचायत सदस्यों का अभिनंदन और संविधान दिवस-2024 पर पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित अपने संविधान को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी दिया जायेगा. इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री  राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, पंचायती राज सचिव विवेक भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

ReplyForward
Exit mobile version