Republic Day: भारत 26 जनवरी को संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, ऐसे में 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और केंद्र सरकार के 10 मंत्रालयों/विभागों की झांकी दिखाई जाएगी.
ये झांकियां ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ की व्यापक थीम का हिस्सा होंगी और भारत की विविध शक्तियों और इसके निरंतर विकसित होते सांस्कृतिक समावेश को एक शानदार भविष्य की ओर अग्रसर करती हुई प्रदर्शित करेंगी.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 76वें गणतंत्र दिवस परेड में इंडोनेशिया से 160 सदस्यीय मार्चिंग टुकड़ी और 190 सदस्यीय बैंड शामिल होंगे, जो कर्तव्य पथ पर भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों में शामिल होंगे. इस वर्ष, परेड के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया गणराज्य के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो होंगे.
जानिए झांकियों के बारे में
गोवा: राज्य की झांकी गोवा की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करेगी.
उत्तराखंड: झांकी में सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा
हरियाणा: भगवत गीता का प्रदर्शन
झारखंड राज्य ‘स्वर्णिम झारखंड’ विरासत और प्रगति की विरासत’ का प्रदर्शन करेगा
गुजरात में प्रदर्शित होगा ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’
आंध्र प्रदेश: दक्षिणी राज्य ‘एटिकोप्पाका बोम्मलु-पर्यावरण-अनुकूल लकड़ी के खिलौने’ का प्रदर्शन करेगा
पंजाब राज्य को ज्ञान और बुद्धिमत्ता की भूमि के रूप में प्रदर्शित करेगा
उत्तर प्रदेश: राज्य ‘महाकुंभ 2025 – स्वर्णिम भारत विरासत और विकास’ का प्रदर्शन करेगा
गणतंत्र दिवस परेड के लिए नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी इस बार “महाकुंभ 2025: स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास” थीम पर आधारित होगी. यह झांकी प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आयोजित होने वाले महाकुंभ के दिव्य स्वरूप को प्रदर्शित करेगी, जो मानवता का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम माना जाता है.
झांकी में अमृत कलश की भव्य प्रतिकृति और उससे प्रवाहित होती अमृतधारा को दिखाया जाएगा. इसके ट्रेलर पैनल पर समुद्र मंथन की पौराणिक कथा को चित्रित किया गया है, जिसमें 14 रत्नों जैसे कामधेनु, उच्चैश्रवा, लक्ष्मी और धन्वंतरि को प्रदर्शित किया जाएगा. झांकी में प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की सुरक्षा और डिजिटलीकरण को भी दिखाया जाएगा. इसमें हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की झलक मिलेगी, जो सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन का उदाहरण है.
बिहार: स्वर्णिम भारत विरासत और विकास (नालंदा विश्वविद्यालय)
गणतंत्र दिवस परेड में बिहार की झांकी राज्य की समृद्ध ज्ञान और शांति की परंपरा को दर्शाती है. झांकी में राजगीर के घोड़ा कटोरा जलाशय में स्थित भगवान बुद्ध की 70 फीट ऊंची प्रतिमा को प्रदर्शित किया गया है, जो शांति और स्थिरता का प्रतीक है. एक ही पत्थर से तराशी गई यह प्रतिमा 2018 में स्थापित की गई थी और यह बिहार सरकार की इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल का हिस्सा है. यह स्थान हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है.
इसके अलावा, झांकी में प्राचीन नालंदा महाविहार के खंडहरों को भी दिखाया गया है, जो प्राचीन भारत की ज्ञान परंपरा का प्रतीक हैं. यह विश्वविद्यालय कभी चीन, जापान और मध्य एशिया जैसे देशों के छात्रों के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र था. झांकी में नालंदा के गौरवशाली इतिहास और बिहार सरकार के संरक्षण प्रयासों को भित्ति चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. यह झांकी राज्य की सांस्कृतिक और बौद्धिक धरोहर को शानदार तरीके से उजागर करती है.
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की महिमा: कूनो राष्ट्रीय उद्यान- चीतों की भूमि’
त्रिपुरा: उत्तर-पूर्व राज्य ‘शाश्वत श्रद्धा’ का प्रतिनिधित्व करेगा: त्रिपुरा में 14 देवताओं की पूजा – खारची पूजा’
कर्नाटक: लक्कुंडी, पत्थर शिल्प का उद्गम स्थल
पश्चिम बंगाल: राज्य ‘लक्ष्मी भंडार’ और ‘लोक प्रसार प्रकल्प’ का प्रदर्शन करेगा, जिसका विषय ‘बंगाल में जीवन को सशक्त बनाना और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना’ होगा
चंडीगढ़: विरासत, नवाचार और स्थिरता का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ का प्रदर्शन करेगी
दादरा नगर हवेली और दमन और दीव: केंद्र शासित प्रदेश दमन एवियरी बर्ड पार्क के साथ-साथ कुकरी मेमोरियल का प्रदर्शन करेगा, जो भारतीय नौसेना के बहादुर नाविकों को श्रद्धांजलि है.
कौन से मंत्रालय/विभाग की झांकियां शामिल होंगी
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जनजातीय कार्य मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, संस्कृति मंत्रालय और सीपीडब्ल्यूडी कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें: मेरठ में खूनी खेल का अंत, 5 लोगों का कातिल नईम एनकाउंटर में ढेर