19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर नहीं होगी ‘ऐट होम’ सेरेमनी, प्रणब मुखर्जी के सचिव रहे वेणु राजामनी ने कही ये बात

Republic Day ‘At Home’ Ceremony: सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाये जाने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोनावायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामलों में कमी के बावजूद इसे रद्द कर दिया गया है.

Republic Day ‘At Home’ Ceremony: गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) के बाद राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में हर साल होने वाला स्वागत समारोह ‘ऐट होम’ (At Home Ceremony) इस साल नहीं होगी. आजादी के बाद से हर गणतंत्र दिवस की शाम को प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के साथ-साथ अन्य विशिष्ट लोगों का राष्ट्रपति स्वागत करते हैं. समारोह के रद्द होने पर प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के सचिव रहे वेणु राजामनी ने कहा है कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ.

कोरोना संकट की वजह से रद्द हुआ कार्यक्रम

भारतीय गणतंत्र के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है, जब गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) पर राष्ट्रपति भवन में ‘ऐट होम’ सेरेमनी नहीं हो रहा है. राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने कोई रिकॉर्ड चेक नहीं किया है, लेकिन इसके पहले कभी ऐसा हुआ हो, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने बताया कि वह इतिहास के बारे में नहीं बता सकते, लेकिन इस बार कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) की वजह से ऐसा हो रहा है.

2000 मेहमानों का स्वागत करते रहे हैं राष्ट्रपति

वर्ष 2021 में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस (Republic Day and Independence Day) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने प्रधानमंत्री, उनके कैबिनेट के सदस्यों और शीर्ष अधिकारियों का राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज (At Home) में आमंत्रित किया था. हालांकि, मेहमानों की संख्या घटाकर 100 कर दी गयी थी. आमतौर पर हर साल राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में करीब 2,000 लोगों को आमंत्रित किया जाता रहा है.

Also Read: Happy Republic Day: Google ने गणतंत्र दिवस पर बनाया शानदार Doodle, कुछ ऐसे दे रहा देशवासियों को बधाई
ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से रद्द हुआ कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम बहुत विशिष्ट होता है. इस वर्ष भी पिछले साल की तरह सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाये जाने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोनावायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामलों में कमी के बावजूद इसे रद्द कर दिया गया है. हालांकि, कोरोना वायरस (Covid19( के संक्रमण की रफ्तार अब धीमी होने लगी है. केस कम आ रहे हैं.

प्रणब मुखर्जी के प्रेस सचिव ने कही ये बात

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) के प्रेस सचिव रहे वेणु राजामनी (Venu Rajamani) ने कहा कि कोविड की वजह से ‘At Home’ समारोह को रद्द करने का फैसला किया गया है. इसके पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि यह कार्यक्रम रद्द हुआ हो. हर मौसम में ऐट होम सेरेमनी होते रहे हैं. हां, कार्यक्रम स्थल जरूर बदला गया है. गणतंत्र दिवस पर होने वाला स्वागत समारोह बेहतरीन होता है. यह दिल्ली में होने वाले सबसे बड़े स्वागत समारोहों में एक होता है.

Also Read: 73th Republic Day 2022 : गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी की खास टोपी की चर्चा, सैल्यूट भी अलग दिखा
मनमोहक वातावरण में होता है ‘ऐट होम’ समारोह

समारोह स्थल के चारों ओर का वातावरण मनमोहक है. यह समारोह ऐसे वक्त में होता है, जब राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डेन (Mughal Garden Rashtrapati Bhavan) में चारों ओर गुलाब खिले होते हैं. देश के कोने-कोने से अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोग यहां राष्ट्रपति से मिलने आते हैं. विदेशी मेहमानों को भी गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया जाता है. राजमनी ने उम्मीद जतायी कि अगले वर्ष फिर से हमेशा की तरह ऐट होम सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें