Loading election data...

Republic Day Images : गणतंत्र दिवस पर भव्य FLY PAST, राजपथ पर दिखी देश की शान

परेड के दौरान राजपथ पर देश की सैन्य ताकत और जीवंत सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया. हालांकि कोविड-19 की वजह से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन उतने व्यापक स्तर पर नहीं किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 7:33 PM

Republic Day 2022 : देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भव्य फ्लाई पास्ट का आयोजन किया गया. यह भव्यता आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर दिखी. 75 विमानों का भव्य ‘फ्लाइपास्ट’ परेड के आकर्षण का केंद्र रहा.

Republic day images : गणतंत्र दिवस पर भव्य fly past, राजपथ पर दिखी देश की शान 6
सैन्य ताकत का प्रदर्शन

परेड के दौरान राजपथ पर देश की सैन्य ताकत और जीवंत सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया. हालांकि कोविड-19 की वजह से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन उतने व्यापक स्तर पर नहीं किया गया.

Republic day images : गणतंत्र दिवस पर भव्य fly past, राजपथ पर दिखी देश की शान 7
1971 के हथियारों का हुआ प्रदर्शन

भारतीय सेना ने गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, पीटी-76 टैंक, 75/24 पैक हॉवित्जर और ओटी-62 टोपाज बख्तरबंद वाहन जैसे प्रमुख हथियारों और साजो-सामान का प्रदर्शन किया. इन हथियारों ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को हराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी.

Republic day images : गणतंत्र दिवस पर भव्य fly past, राजपथ पर दिखी देश की शान 8
वार मेमोरियल पर शहीदों को नमन

समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वर्ष 1971 और इसके पहले और बाद के युद्धों सहित सभी युद्धों के समस्त भारतीय शहीदों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक पर अंकित किए गए हैं.

Republic day images : गणतंत्र दिवस पर भव्य fly past, राजपथ पर दिखी देश की शान 9
21 तोपों की सलामी दी गयी

परंपरा के अनुसार 21 तोपों की सलामी 871 फील्ड रेजिमेंट की ‘सेरेमोनियल बैटरी’ द्वारा दी गई, जिसकी कमान लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र सिंह मेहता ने संभाली. भारतीय सेना की 61 ‘कैवेलरी रेजीमेंट’ के घुड़सवार सैनिकों का दल गणतंत्र दिवस परेड की पहली मार्चिंग टुकड़ी रहा.

Republic day images : गणतंत्र दिवस पर भव्य fly past, राजपथ पर दिखी देश की शान 10
समारोह में कोई मुख्य अतिथि नहीं

इस साल परेड में कोई मुख्य अतिथि नहीं था. बहरहाल, परेड में स्वच्छाग्रह, अग्रिम मोर्चे के कर्मी, ऑटो रिक्शा चालक, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक और भव्य झांकी तैयार करने वाले मजदूर विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए. परेड इस साल पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे आरंभ हुई.

Next Article

Exit mobile version