Republic Day 2021: दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर हमारी सेना, आने वाले समय में इन 10 डिफेंस डील से USA से चीन तक बढ़ेगा दबदबा

Indian Defence Deal 2021: गणतंत्र दिवस पर भारत की ताकत को दुनिया देखेगी. आने वाले समय में भारत के दस हथियारों से दुश्मन खौफ खाएंगे. इसमें एलसीएच (LCH), ATAGS सिस्टम, तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट (Tejas Fighter), प्रोजेक्ट 75I सबमरीन, एके 203 राइफल, S-400 डिफेंस सिस्टम (S-400 Defence System) खास हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 5:43 PM

Indian Defence Deal 2021: कोरोना संकट में पहली बार रिपब्लिक डे परेड (Republic Day Parade) में काफी बदला नजारा दिखेगा. परेड में कई गाइडलाइंस को लागू किया गया है. गणतंत्र दिवस पर भारत की ताकत को दुनिया देखेगी. आने वाले समय में भारत के दस हथियारों से दुश्मन खौफ खाएंगे. इसमें एलसीएच (LCH), ATAGS सिस्टम, तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट (Tejas Fighter), प्रोजेक्ट 75I सबमरीन, एके 203 राइफल, S-400 डिफेंस सिस्टम (S-400 Defence System) खास हैं.

Also Read: Republic Day Parade 2021: दिल्ली के राजपथ पर दिखेगी भारत की सैन्य ताकत, इन 7 खतरनाक हथियारों से खौफ खाएगा दुश्मन
1) एलसीएच (लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर)

HAL के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) से दुश्मनों के होश उड़ जाएंगे.

LCH को रडार से पकड़ना मुश्किल है. LCH मिसाइलों से सुरक्षित रह सकता है.

इसे रात में हमले करने की महारत हासिल है.

आने वाले समय में 165 LCH ऑपरेशन में शामिल होंगे.

2) ATAGS सिस्टम

एडवांस्ड टो आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) को डीआरडीओ ने विकसित किया है.

सिक्किम और पोखरण रेंज में ATAGS ने ट्रायल के दौरान 2,000 राउंड फायरिंग की.

ATAGS अपने क्लास में दुनिया का सबसे बड़ा गन सिस्टम है.

18 टन वजनी ATAGS 48 किमी के दायरे में फायर कर सकता है.

ATAGS में इलेक्ट्रिक ड्राइव और ऑटोमेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम लगा है.

3) तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट

LCA का MARC-1A ऑरिजनल मॉर्क-1 से ज्यादा ताकतवर है.

नए MARC-1A में इलेक्ट्रानिक स्कैन्ड रडार लगाया गया है.

4) प्रोजेक्ट 75I सबमरीन

इंडियन नेवी में 2024 तक चार नए स्कोर्पियन क्लास सबमरीन शामिल किए जाएंगे.

प्रोजेक्ट 75I के तहत नेवी में छह नए डीजल-इलेक्ट्रीक सबमरीन को शामिल किया जाएगा.

इन सबमरीन से ब्रह्मोस मिसाइल को भी लॉन्च किया जा सकेगा.

5) इंडियन नेवी की ताकत

इंडियन नेवी में 36 फाइटर जेट्स शामिल किए जाएंगे.

नेवी की जरूरतों को देखते हुए INS विक्रांत 2021 को बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा.


6) वायुसेना में 110 फाइटर जेट्स

भारतीय वायुसेना 110 फाइटर जेट्स को शामिल करने वाली है.

इस साल डील होने की सूरत में 2024 तक आधुनिक फाइटर जेट्स शामिल हो जाएंगे.

7) रूस के खतरनाक AK-203 राइफल

भारत-रूस ने AK-203 राइफल के उत्पादन के लिए डील साइन किया है.

भारतीय सेना सात लाख AK-203 राइफल को शामिल करने की प्लानिंग में है.

8) ड्रोन्स से बचना मुश्किल

नवंबर 2020 में भारत ने अमेरिका से दो MQ-9B C गार्डियन ड्रोन्स लिया है.

इनका इस्तेमाल भारतीय समुद्री सीमा की निगरानी में किया जा रहा है.

भारत तीनों सेनाओं के लिए 30 ड्रोन खरीदने की बात अमेरिका से कर रहा है.

9) फ्रांस का पैंथर चॉपर्स

भारत फ्रांस से हल्के पैंथर चॉपर्स खरीदना चाहता है.

इसके मल्टी-रोल मीडियम डिजाइनिंग से जहाजों, समुद्रतटों और जमीन से उड़ सकता है.

Also Read: Republic Day Parade 2021: कोरोना संकट में गणतंत्र दिवस परेड, गाइडलाइंस के बीच शौर्य का पराक्रम, इन चीजों को करेंगे मिस
10) S-400 डिफेंस सिस्टम

भारत ने अमेरिका की चेतावनी को दरकिनार करके चार S-400 डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए रूस से पांच अरब डॉलर का समझौता किया है.

पहली किश्त के रूप में भारत ने रूस को 80 करोड़ डॉलर का भुगतान भी कर दिया है.

S-400 मोस्ट एडवांस्ड लॉन्ग रेंज सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल सिस्टम है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version