Loading election data...

गणतंत्र दिवस समारोह पर इस बार भी मंडरा रहा कोरोना महामारी का साया, परेड रूट में बदलाव

Republic Day Parade 2022 देशभर में कोरोना की बेकाबू रफ्तार फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है. कोविड महामारी का साया गणतंत्र दिवस समारोह पर इस बार भी मंडरा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 4:39 PM
an image

Republic Day Parade 2022 देशभर में कोरोना की बेकाबू रफ्तार फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है. ओमिक्रोन के केस में भी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इन सबके बीच, कोविड महामारी का साया गणतंत्र दिवस समारोह पर इस बार भी मंडरा रहा है. दरअसल, देश में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड के रूट को शार्ट करने का निर्णय लिया गया है.

कम किया गया परेड रूट

कोरोना महामारी के कारण पहले जो परेड रूट 8.3 किलोमीटर तक का होता था, वो अब घटकर 3.3 किलोमीटर ही रह गया है. यानि इस बार परेड रूट को पांच किलोमीटर कम कर दिया गया है. हालांकि, परेड के बाद निकलने वाली झांकिया लाल किले पर जाकर ही खत्म होगी.

परेड देखने को लेकर भी किए गए बदलाव

वहीं, कोरोना महामारी की वजह से इस बार भी कई बदलाव किये गए है. जिसमें 26 जनवरी की परेड जिनके पास टिकट और पास होंगे वो ही परेड देख सकेंगे. वहीं, अन्य लोग घर पर टीवी के माध्यम से परेड देखेंगे. परेड के रास्ते पहले जो लोग खड़े होकर परेड देखते थे. उन्हें अब इसकी इजाजत नहीं होगी.

बिना मास्क के नहीं मिलेगी प्रवेश की अनुमति

कोविड के चलते साल 2021 में परेड देखने वालों की संख्या घटाकर 25 हजार कर दिया गया था. वहीं, इस बार दर्शकों की संख्या करीब आठ हजार के आसपास ही होगी. कोरोना संकट के पहले करीब सवा लाख लोग परेड देखते थे. इस बार जो लोग गणतंत्र दिवस परेड देखने आएंगे उनका टेम्प्रेचर भी देखा जाएगा. साथ ही बिना मास्क प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. जगह जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी.

ट्रैफिक को लेकर जानिए क्या किए गए बदलाव

इन सबके बीच दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी, ट्रैफिक विवेक किशोर ने कहा कि परेड निकलने वाले रास्तों के आसपास 23 जनवरी की फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी के समारोह के दौरान ट्रैफिक रिस्ट्रिक्शन भी रहेगी. 25 जनवरी शाम 6 बजे के बाद से 26 जनवरी परेड खत्म होने तक विजय चौक और उसके आस पास ट्रैफिक पर प्रतिबंध होगा.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट के बाहर 50 वर्षीय शख्स ने की खुद को जलाने की कोशिश, हालत गंभीर

Exit mobile version