गणतंत्र दिवस परेड 2022: राजपथ पर भारतीय संस्कृति का रंग बिखेरेंगे ‘वंदे भारतम’ नृत्य उत्सव के विजेता
Republic Day Parade 2022|Vande Bharatam Dance Festival| संस्कृति मंत्रालय ने चार स्तरीय वंदे भारतम-नृत्य उत्सव प्रतियोगिता के जरिये देश भर से 480 कलाकारों का चयन किया है.
Republic Day Parade 2022|Vande Bharatam Dance Festival| गणतंत्र दिवस परेड 2022 में वंदे भारतम नृत्य उत्सव प्रतियोगिता के विजेता राजपथ पर भारतीय संस्कृति का रंग बिखेरेंगे. देश भर में वंदे भारतम (Vande Bharatam) नृत्य उत्सव के माध्यम से चुने गये 400 से अधिक शीर्ष नर्तक गणतंत्र दिवस 2022 (Republic Day 2022) समारोह में नयी दिल्ली में शास्त्रीय, लोक, जनजातीय और फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत करेंगे.
नयी दिल्ली स्थित राजपथ और इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भव्य प्रदर्शन के लिए पूरे उत्साह से इसका पूर्वाभ्यास चल रहा है. चार प्रसिद्ध कोरियोग्राफर (नृत्य निर्देशक) इन विजेताओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं. इनमें मैत्रेयी पहाड़ी, तेजस्विनी साठे और संतोष नायर के साथ कथक नृत्यांगना रानी खानम शामिल हैं. ये सभी अलग-अलग राज्यों से आयी 36 टीमों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.
संस्कृति मंत्रालय ने चार स्तरीय वंदे भारतम-नृत्य उत्सव प्रतियोगिता के जरिये देश भर से 480 कलाकारों का चयन किया है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वंदे भारतम-नृत्य उत्सव के ग्रैंड फिनाले 19 दिसंबर, 2021 को नयी दिल्ली में हुआ था. इस प्रतियोगिता की शुरुआत 17 नवंबर को जिला स्तर पर की गयी थी और इसमें 323 समूहों में 3,870 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
Also Read: गणतंत्र दिवस परेड: बंगाल का टैब्लो हुआ रिजेक्ट, तो ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठीजिला स्तर पर स्क्रीनिंग में पास होने वाले प्रतिभागियों ने 30 नवंबर, 2021 से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. इसके बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 4 दिसंबर, 2021 तक यानी 5 दिन में 20 से अधिक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं, क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए 200 से अधिक टीमों के 2,400 से अधिक प्रतिभागियों का चयन किया गया था.
क्षेत्रीय फाइनल मुकाबले का आयोजन 9 से 12 दिसंबर तक कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में किया गया. इनमें 104 समूहों ने एक सम्मानित निर्णायक मंडल के सामने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले समूहों ने शास्त्रीय, लोक, जनजातीय और फ्यूजन (सम्मिलित) जैसी विभिन्न नृत्य श्रेणियों में अपने नृत्य कौशल का विशेष रूप से प्रदर्शन किया.
अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यक्तिगत नृत्य रूपों की पहचान कायम रखते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना के साथ सभी समूह एकजुट होकर नृत्य का प्रदर्शन करेंगे. सभी 4 जोन के इन 104 समूहों में से 949 नर्तकियों की 73 टीमों ने ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनायी थी.
इसका आयोजन दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सभागार में 19 दिसंबर को हुआ था. ग्रैंड फिनाले में शीर्ष 480 नर्तकियों को विजेता घोषित किया गया था. अब वे 26 जनवरी, 2022 को नयी दिल्ली के राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रस्तुति देंगे.
Posted By: Mithilesh Jha