Republic Day Parade 2025: गणतंत्र दिवस पर करतब दिखाएंगे राफेल समेत 40 विमान, फ्लाईपास्ट परेड से गायब रहेंगे ALH ध्रुव और तेजस, जानें कारण

Republic Day Parade 2025: राफेल समेत भारतीय वायु सेना के 40 विमान गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार हवाई प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. सभी विमान कर्तव्य पथ पर एक से बढ़कर एक फ्लाईपास्ट करेंगे. इस समारोह में ALH ध्रुव और तेजस विमान शामिल नहीं हो रहा है. जानिए क्या है कारण.

By Pritish Sahay | January 22, 2025 6:45 PM

Republic Day Parade 2025: पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम है. राज्य भव्य झांकियों की तैयारी में जुटा है. हवाई कलाबाजी और अपना जौहर दिखाने के लिए वायुसेना के विमान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में इस बार राफेल समेत वायुसेना के 40 विमान अपना करतब दिखाने वाले हैं. लेकिन इस बार देश में डिजाइन और विकसित किया गया अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर(एएलएच) ध्रुव और तेजस विमान परेड में शामिल नहीं हो रहा है. इस साल ये दोनों गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होंगे.

दुर्घटना के बाद ध्रुव हेलीकॉप्टर के उड़ान पर रोक

भारत का एएलएच ध्रुव इसी महीने हादसे का शिकार हो गया था. हादसे के बाद इसके उड़ान पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. गुजरात के पोरबंदर में पांच जनवरी को तटरक्षक बल का एक एएलएच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के बाद दोहरे इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा है कि एएलएच ध्रुव 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होगा. सेना, भारतीय वायु सेना, नौसेना और तटरक्षक बल करीब 330 एएलएच का संचालन कर रहे हैं.

हादसे की जारी है जांच

सेना के अधिकारी ने बताया कि जब तक उच्च स्तरीय जांच समिति दुर्घटना के मूल कारण का पता नहीं लगा लेती, तब तक इन हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भरने की संभावना है. बता दें, हादसे में दो तटरक्षक पायलट और एक विमान चालक दल के गोताखोर की मौत हो गई थी. ये हेलीकॉप्टर लगभग डेढ़ दशक से गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा रहे हैं. सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से बनाया गया एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर 5.5 टन भार वर्ग का एक बहु-उपयोगी और विभिन्न तरह के मिशन को अंजाम देने वाला नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है.

तेजस भी फ्लाईपास्ट का नहीं बनेगा हिस्सा

सेना के अधिकारी ने यह भी बताया कि ध्रुव के साथ-साथ हल्का लड़ाकू विमान तेजस भी गणतंत्र दिवस के फ्लाईपास्ट में शामिल नहीं होगा. भारतीय वायुसेना ने गणतंत्र दिवस परेड में एकल इंजन वाले विमान उड़ाना बंद कर दिया है. ऐसे में एकल इंजन वाला विमान होने के कारण तेज भी फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं बनेगा. रक्षा मंत्रालय ने फरवरी 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस एमके-1 ए जेट की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 48,000 करोड़ रुपये का समझौता किया था.

Next Article

Exit mobile version