दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर कड़ी है सुरक्षा फिर भी कोटला इलाके से चोरी हो गयी कार, हड़कंप
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जहां दिल्ली में कड़ी चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए जा रहे हैं वहीं जम्मू-कश्मीर हाउस की कार कोटला मुबारकपुर इलाके से स्वीफ्ट डिजायर कार चोरी कर ली गई. इस पर सरकारी वाहन लिखा हुआ था.
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जहां दिल्ली में कड़ी चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए जा रहे हैं वहीं जम्मू-कश्मीर हाउस की कार कोटला मुबारकपुर इलाके से स्वीफ्ट डिजायर कार चोरी कर ली गई. इस पर सरकारी वाहन लिखा हुआ था.
कार चोरी से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा है. कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर कार की तलाश शुरू कर दी है. चोर ब्रेजा कार से चोरी करने आए थे. कार चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना गत दिवस तड़के 4.22 बजे की है.
Also Read: इस बार भी बेनतीजा रही किसान और सरकार के बीच बातचीत, 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे फिर होगी चर्चा
चालक हमजा जम्मू कश्मीर का रहने वाला था और वह जम्मू कश्मीर हाउस की स्वीफ्ट डिजायर कार चलाता था. उसने पिलंजी, कोटला मुबारकपुर में किराए पर कमरा ले रखा और वह यहीं रहता था. रात को वह कार को अपने साथ ले आता और त्यागराज स्टेडियम की तरफ नाले के पास प्रेम नगर बाजार के पास खड़ी करता था.
Also Read: पत्नी मायके में रहने लगी तो पति ने ससुरालवालों को जिंदा जलाने की कोशिश की
कार चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. कार चोर ब्रेजा कार में आए थे. कार से उतरते ही उन्होंने लैपटॉप से कुछ किया और फिर स्वीफ्ट डिजायर कार को चुराकर ले गए. गणतंत्र दिवस से सरकारी वाहन के चोरी होने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है. हमजा की शिकायत पर कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.