Tractor Rally Violence: दिल्ली पुलिस ने सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सुखदेव सिंह की गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सुखदेव सिंह की गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था.
दिल्ली पुलिस ने सुखदेव सिंह के साथ- साथ जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये ईनाम दिये जाने की घोषणा की है. सुखदेव सिंह पर आरोप है कि उसने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों को भड़काया.
Also Read: उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, देखें कितना भयावह था मंजर
हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने में भी इन सभी की भूमिका की जांच कर रही है. शनिवार को पुलिस ने बताया था कि आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह (32), हरजीत सिंह (48) और धर्मेंद्र सिंह (55) के रूप में हुई है.
Also Read: एक्सपर्ट ही बतायेंगे ग्लेशियर टूटने की वजह क्या है, सरकार राहत कार्य में लगी है : त्रिवेंद्र रावत
26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हिंसा भड़क गयी थी. किसान आंदोलन में शामिल कई लोगों ने राजधानी में तोड़फोड़ किया था और लालकिला में भी काफी उत्पात मचाया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इस मामले की जांच सौंपी गई है.