Loading election data...

Republic Day violence : अभिनेता दीप सिद्धू सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दायर किया आरोप पत्र

Republic Day violence Republic Day violence, police filed charge sheet kisan protest violence farmers protest violence farmers protest violence latest news आरोप पत्र पर अदालत ने कहा, जांच अधिकारी ने इसमें महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. इसमें प्रत्यक्षदर्शियों के नाम शामिल है. जो गंभीर रूप से घायल हुए उनके विषय में भी बताया गया है और जो हिंसा में शामिल थे उनके संबंध में भी जानकारी दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2021 2:15 PM

तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली के दैरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अभिनेता दीप सिद्धू के साथ- साथ दूसरे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को पूरक आरोप-पत्र दायर किया. इस नये आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह नागर 19 जून को आदेश पारित करेंगे.

इस आरोप पत्र पर अदालत ने कहा, जांच अधिकारी ने इसमें महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. इसमें प्रत्यक्षदर्शियों के नाम शामिल है. जो गंभीर रूप से घायल हुए उनके विषय में भी बताया गया है और जो हिंसा में शामिल थे उनके संबंध में भी जानकारी दी गयी है.

Also Read:
Ghaziabad assault case: सपा नेता उम्‍मेद पहलवान ने किया था फेसबुक लाइव, मामला दर्ज

ध्यान रहे कि यह हिंसा तब फैली थी जब किसानों की ट्रैक्टर रैली निकली थी 26 जनवरी को केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. दिल्ली की सड़कों पर टैक्टर लेकर किसान पहुंच गये थे.

Also Read: Corona Vaccine : देश में निर्मित वैक्सीन 90 फीसद तक असरदार ! 2डोज की कीमत सिर्फ 250 संभव

इनमें से कुछ लोग उग्र हो गये थे कई जगहों पर पुलिस पर हमले की खबर आयी थी. 17 मई को 3,224 पन्नों का आरोप-पत्र दायर किया था और सिद्धू समेत 16 आरोपियों के खिलाफ मामला चलाने का अनुरोध किया था. पुलिस ने उस पर लाल किले में हंगामे को भड़काने का भी आरोप लगाया है. लाल किले पर उसने झंडा बदल दिया था जिसके बाद लंबे अरसे तक यह फरार रहा बाद में पुलिस ने इसे धर दबोचा .

Next Article

Exit mobile version