हेल्थ सेक्टर में रिसर्च बेहद जरुरी, NAMS के 63वें स्थापना दिवस पर बोले राजनाथ सिंह
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि- कोविड महामारी के समय हमने महसूस किया की हेल्थ सेक्टर में रिसर्च कितना जरुरी है. हेल्थ सेक्टर में किसी भी रिसर्च का फायदा काफी जल्दी तो मिलता ही है इसके साथ ही, रिसर्च की मदद से हम दुनिया के कई अन्य देशों की भी मदद कर सकते हैं.
NAMS 63rd Foundation Day: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (NAMS) के 63वें फाउंडेशन डे के अवसर पर संबोधित किया. इस कार्यक्रम में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि- हमारे देश की हेल्थ रिलेटेड पॉलिसी मेकिंग हो या या देश में बन रहे नए AIIMS हों, इनमें NAMS एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. NAMS पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि- इस अकादमी ने समय के साथ अपनी योग्यता साबित की है और आने वाले समय में भी भारत के हेल्थ सेक्टर में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती रहेगी. राजनाथ सिंह ने आगे बताते हुए कहा कि- देश के युवा मानव रिसोर्स को देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में अपनी ताकत का उपयोग करने के लिए ठीक से तैयार किया जाना चाहिए.
हेल्थ सेक्टर में रिसर्च जरुरी
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि- कोविड महामारी के समय हमने महसूस किया की हेल्थ सेक्टर में रिसर्च कितना जरुरी है. हेल्थ सेक्टर में किसी भी रिसर्च का फायदा काफी जल्दी तो मिलता ही है इसके साथ ही, रिसर्च की मदद से हम दुनिया के कई अन्य देशों की भी मदद कर सकते हैं. Covid के दौरान हमने यह देखा था कि कैसे देश के वैज्ञानिकों और रिसर्चर्स द्वारा तैयार किये गए वैक्सीन का फायदा केवल हमें ही नहीं बल्कि, बाकी कई देशों को भी मिला.
Also Read: Earth Day: धरती को दिनों दिन गर्म बनाने में ‘मीथेन गैस’ की बढ़ती भूमिका
NAMS की सराहना
रक्षा मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी किया गया था जिसके अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के हेल्थ सेक्टर और मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के विकास में योगदान के साथ ही उचित हेल्थ पॉलिसी के निर्माण और पूरे देश में छह AIIMS की स्थापना के लिए NAMS की तारीफ की.
फिट इंडिया इनिशिएटिव पर की बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे अपने संबोधन में पीएम मोदी के फिट इंडिया इनिशिएटिव लॉन्च का भी जिक्र किया. जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- देश के युवाओं को फिट रखने के लिए पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सरकार ने फिट इंडिया इनिशिएटिव की शुरुआत भी की है. केवल यहीं नहीं इसके अलावा भी सरकार ने लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अनेकों कदम उठाये हैं.