Loading election data...

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के इस बड़े अस्पताल के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

कोरोना संकट के बीच नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और हिंदू राव अस्पताल के रेजिटेंड डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 4:28 PM

नयी दिल्ली: कोरोना संकट के बीच नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और हिंदू राव अस्पताल के रेजिटेंड डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में तमाम डॉक्टर्स शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स बीते कई महीने से वेतन ना मिलने की वजह से नाराज हैं.

वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं डॉक्टर्स

बीते काफी समय से ये खबर आ रही थी कि दिल्ली में हिंदू राव अस्पताल, कस्तूरबा गांधी अस्पताल और राजन बाबू टीबी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर वेतन नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे हैं. डॉक्टरों ने उस वक्त भी हड़ताल की थी. यही नहीं, डॉक्टरों और अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने विरोध में हिंदू राव अस्पताल में इकट्ठा होकर मार्च भी निकाला था.

डॉक्टरों को हो रही आर्थिक परेशानी

हड़ताल पर गए डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 3 महीने से वेतन नहीं मिला. अधिकांश डॉक्टर्स किराये के मकान में रहते हैं. किराया नहीं दे पाने की वजह से मकान मालिक परेशान करते हैं. कई लोग अपना ईएमआई नहीं भर पा रहे हैं. आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को अपने दोस्तों से उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है.

चिकित्सा सेवा ठप पड़ने का खतरा मंडराया

दूसरी तरफ रोज कोरोना के सैकड़ों केस सामने आ रहे है. अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ जुट रही है. ऐसे वक्त में डॉक्टरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 960 बेड वाला हिंदू राव अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से चिकित्सीय सेवाएं ठप पड़ने लगी हैं.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version