नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस आयुक्त किए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. इसके पहले उनकी नियुक्ति पर चर्चा की गई. गुरुवार की शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में संबोधित करेंगे. बता दें कि मंगलवार की रात को राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया.
दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्थाना की नियुक्ति नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त के तौर पर राकेश अस्थाना की नियुक्त सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करके की गई है.
विधानसभा में विधायक संजीव झा ने कहा कि राकेश अस्थाना की नियुक्ति में किसी नियम का पालन नहीं किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में अस्थाना को स्पेशल मिशन पर भेजा गया है.
राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति अवैध है️
PM मोदी की नीली आंखों वाले लड़के को सेवानिवृत्ति से 4 दिन पहले 1 साल के विस्तार के साथ नियुक्त किया गया था
दिल्ली अस्थिर करने के लिए "विशेष मिशन" पर गुर्गे को लेकर आए हैं- @Sanjeev_aap pic.twitter.com/wcGY0ndeLB
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) July 29, 2021
सदन में संजीव झा ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर गुजरात कैडर के अधिकारी को क्यों नियुक्त किया गया है? केंद्र दिल्ली को काम करने से रोकना चाहता है. जो भी लोग इनके खिलाफ हैं, उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. कोई बाहरी दिल्ली की समस्या का हल नहीं निकाल सकता है.
राकेश अस्थाना की नियुक्ति को लेकर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुलिस के जितने अधिकरी है, वे सभी नकारा हैं और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं. अगर हिम्मत है, तो दामाद जी को उल्टा टांगकर दिखाओ.
Posted by : Vishwat Sen