19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में बढ़ा है लड़कियों का सम्मान, 2036 तक प्रति एक हजार पुरुष पर बढ़ेगी महिलाओं की संख्या

respect of girls has increased in the country by 2036 population of women will increase per one thousand men : लिंग आधारित भेदभाव को समाज से मिटाने की चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत काम करने वाले नेशनल कमीशन फॉर पापुलेशन ने यह संभावना जतायी है कि आज से 15 साल बाद यानी 2036 में देश में महिलाओं की संख्या में वृद्धि होगी.

लिंग आधारित भेदभाव को समाज से मिटाने की चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत काम करने वाले नेशनल कमीशन फॉर पापुलेशन ने यह संभावना जतायी है कि आज से 15 साल बाद यानी 2036 में देश में महिलाओं की संख्या में वृद्धि होगी.

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में प्रति एक हजार पुरुष पर महिलाओं की संख्या 943 थी, जो वर्ष 2036 में बढ़कर 957 हो सकती है. यह संभावना महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है और उनके बेहतर भविष्य की ओर भी इशारा करता है. जनसंख्या के बारे में अनुमान लगाने वाले इस कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2011 की अपेक्षा 2036 में देश में महिलाएं ज्यादा होंगी.

इस रिपोर्ट के अनुमान में यह कहा गया है कि 2036 में देश में प्रति एक हजार पुरुष पर 957 महिलाएं होंगी. यह अनुमान 18 राज्यों में लिंगानुपात बढ़ने को लेकर लगाया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे कम लिंगानुपात दिल्ली में 899 होगा, जबकि गुजरात में 900 और हरियाणा में 908 होगा.

देश में लिंगानुपात का बढ़ना इस बात का सूचक है कि समाज में लिंग आधारित भेदभाव घटा है. हमारे समाज में बेटों को बेटियों की अपेक्षा ज्यादा महत्व और मान मिलता है और उनके जन्म की कामना परिवार करता है.

Also Read: Dhoni Retirement : पीएम मोदी ने धौनी को लिखा इमोशनल लेटर, तो ‘कैप्टन कूल’ ने कुछ इस अंदाज में कहा-थैंक यू

गर्भ में ही मादा भ्रूण की हत्या और जन्म के बाद सामाजिक और आर्थिक आधार पर भी बेटियों के साथ भेदभाव होता है. यही कारण है कि सरकार ने बेटियों के महत्व को बताने के लिए कई सरकारी अभियान चलाये और मादा भ्रूण की हत्या को गैरकानूनी घोषित किया. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान भी इसी क्रम में शामिल है.

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि देश में शिशु मृत्यु दर में भी गिरावट आयेगी. 2010 में यह 40 था जो 2036 में घटकर 30 हो जायेगा. वहीं देश की जनसंख्या बढ़कर 151.8 करोड़ तक हो सकती है. 2011-2036 के बीच यह 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें