22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस चौंका देगी सबको’, एकजुट विपक्ष को लेकर राहुल गांधी ने जानें क्या कहा

Lok sabha Chunav 2024: राहुल गांधी ने कहा है कि जब वह राजनीति में आये थे, तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उन्हें लोकसभा की सदस्यता से कभी अयोग्य घोषित किया जायेगा. जानें लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Loksabha Chunav 2024 : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में हैं और वहां से ऐसे बयान दे रहे हैं जिसकी चर्चा देश में जोरों से हो रही है. उन्होंने एक बयान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट विपक्ष की क्षमता पर मुझे भरोसा है.

अमेरिका के वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अगले आम चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और चुनाव के नतीजे से लोग चौंक जाएंगे. बस आप कैलकुलेट करें, एकजुट विपक्ष अपने दम पर भाजपा को पराजित करेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा है. कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ नियमित बातचीत कर रही है.

लोकसभा की सदस्यता पर क्या बोले राहुल गांधी

अमेरिका के एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जब वह राजनीति में आये थे, तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उन्हें लोकसभा की सदस्यता से कभी अयोग्य घोषित किया जायेगा, लेकिन इसने उन्हें लोगों की सेवा करने का एक ‘बड़ा अवसर’ प्रदान किया है. उन्होंने बुधवार रात कैलिफोर्निया स्थित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी परिसर में भारतीय छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उक्त टिप्पणी की. यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे. स्टेनफोर्ड में खचाखच भरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच राहुल ने कहा कि मेरी समझ में नहीं आता कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) यहां क्यों नहीं आते.

Also Read: ‘मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी’, अमेरिका में बोले राहुल गांधी
भारत-चीन के बीच संबंध पर क्या बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन, भारत पर कुछ थोप नहीं सकता और भारत तथा चीन के संबंध आसान नहीं हैं. दोनों देशों के रिश्तों की बात करें तो ये ‘मुश्किल’ होते जा रहे हैं. जब छात्रों ने राहुल गांधी से पूछा था कि अगले पांच से दस वर्षों में भारत और चीन के बीच संबंध कैसे होंगे, आप इसे कैसे देखते हैं. इसके उत्तर में कांग्रेस नेता ने कहा कि ये अभी मुश्किल हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है कि चीन ने हमारे कुछ क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है. ये मुश्किल हैं, ये इतने आसान नहीं हैं. भारत पर कुछ थोपा नहीं जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें