SSR Case : सुशांत केस के मुख्य आरोपी और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज सुनवाई टल गई है. मुंबई में भारी बारिश के कारण यह सुनवाई टली है. अब सुनवाई कल होगी. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीते दिनों रिया को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मुंबई की एक विशेष अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी द्वारा गिरफ्तार की गई रिया चक्रवर्ती को अभी भायखला जेल में रखा गया है. कोर्ट ने उन्हें कल ही दोबारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बता दें कि रिया और उसके भाई को ड्रग्स मामले में आरोपी बनाया गया है.
एनआईए भी करेगी जांच– सुशांत केस में अब नया मोड़ आ गया है. अब तक सुशांत केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी की टीम जांच कर रही थी, लेकिन अब इसमें एनआईए भी कूदने की तैयारी में है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एनआईए की टीम इस मामले की जांच में शामिल हो सकती है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्श की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती से कई बार पूछताछ की और 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था. बता दें कि जिन आरोपों में रिया को गिरफ्तार किया गया है, अगर वो मामले साबित हो गए तो उन्हें करीब दस साल तक की सजा हो सकती है.
एक दर्जन से अधिक की गिरफ्तारी- एनसीबी ने अब तक इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं. इस बीच, जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीबी मादक पदार्थ से जुड़े मामले की जांच के संबंध में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए तलब करने वाली है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra