Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कहा, “यह तकनीक और डेटा से प्रेरित सदी है. बीते कुछ वर्षों में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या करीब चार गुना बढ़ी है. डिजिटल ट्रांजेक्शन में तो रोजाना नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत दुनिया को लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा है. भारत ने दिखाया है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण से समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों को कैसे लाभ मिल सकता है. भारत की यूपीआई, डीबीटी योजना ऐसे कई प्लेटफॉर्म डिजिटल बुनियादी ढांचे की ताकत दिखाते हैं.” इसका लाभ और प्रभाव हम राजस्थान में भी देखने जा रहे हैं.
भारत का मूल चरित्र मानव कल्याण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत का मूल चरित्र मानव कल्याण है. राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधी और निवेशक यहां पधारे हैं. यहां उद्योग जगत के भी अनेक साथी मौजूद हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आप सभी का अभिनंदन है. मैं राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा”.
आजादी के बाद सरकारों की प्राथमिकता न तो विकास थी और न ही विरासत
पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद सरकारों की प्राथमिकता न तो विकास थी और न ही विरासत – इसका बहुत बड़ा नुकसान राजस्थान को उठाना पड़ा है, लेकिन आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर काम कर रही है. राजस्थान आगे बढ़ रहा है, लेकिन विश्वसनीय भी है. राजस्थान ग्रहणशील है और समय के साथ खुद को निखारने के लिए भी जाना जाता है. राजस्थान के ‘आर’ फैक्टर में एक और पहलू जुड़ गया है.