14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : बीजेपी की सांसद और मेयर से भिड़ी रिवाबा जडेजा, क्यों फूटा सर जडेजा की पत्नी का गुस्सा?

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नॉर्थ से बीजेपी विधायक रिबावा जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह दो महिलाओं से बहस करती हुई नजर आ रही है. अब अगर बात करें उन दो महिलाओं की तो वह कोई और नहीं बल्कि बीजेपी की नेता ही है.

Rivaba Jadeja : गुजरात के राजनीतिक गलियारों में गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे प्रदेश बीजेपी में हलचल बनी रही. भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नॉर्थ से बीजेपी विधायक रिबावा जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह दो महिलाओं से बहस करती हुई नजर आ रही है. अब अगर बात करें उन दो महिलाओं की तो वह कोई और नहीं बल्कि बीजेपी की नेता ही है. एक सांसद और एक महापौर. आखिर क्या है पूरा मामला, क्यों भड़की सर जडेजा की पत्नी अपने ही पार्टी के नेताओं पर? आइए जानते है विस्तार से…

वीडियो में गुस्से में नजर आ रही रिवाबा जडेजा

चलिए वीडियो के अनुसार अगर जानकारी दें तो, जामनगर नार्थ से विधायक रिवाबा जडेजा की लड़ाई पहले मेयर बीना कोठारी से हुई. उसके बाद जब इस लड़ाई को रोकने और बीच आबचाव करने के लिए स्थानीय सांसद सांसद पूनम माडम बीच में आयी तो रिवाबा उनपर भी भड़क गई. बता दें वहां मौजूद कई पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के सामने ही बीजेपी की ये तीन बड़ी नेता आपस में भीड़ गई.

रिवाबा ने क्यों लगाया स्थानीय सांसद पर लड़ाई कराने का आरोप

खबर के बारे में यह जानकारी सामने आ रही है कि रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीना कोठारी की किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद बीना ने रिवाबा से कहा, औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बने. इसके बाद रिवाबा को भी गुस्सा आ गया. वे भड़क गईं. इस झगड़े को देखते हुए, जब सांसद पूनम माडम बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा ने उन्हें भी सुना दिया. रिवाबा ने उन्हें कहा कि इस लड़ाई का जड़ वहीं है. पहले खुद आग को सुलगाया और अब उसे बुझाने की कोशिश कर रही है.

जानें क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि ये तीनों वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी तभी यह पूरा विवाद शुरू हुआ. रिवाबा जडेजा के द्वारा सांसद पूनम पर सार्वजनिक स्थल पर उनपर तंज कसने और उनका अपमान करने का आरोप लगाया. लएकिन आखिर ऐसा क्यों? बता दें कि रिवाबा ने बताया कि हमारे भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए निगम द्वारा कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम 9 बजे शुरू होना था. पूनम माडम 10.30 बजे पहुंचीं. स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते वक्त उन्होंने चप्पल पहन रखी थी. जब मेरी बारी है, मैंने अपने जूते उतार दिए.

आखिर क्यों भड़की रिवाबा जडेजा ?

इसके बाद पूनम माडम ने कथित तौर पर उनपर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भी ऐसे कार्यक्रम में आने पर अपने चप्पल जूते नहीं उतारते, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. ऐसा सुनने के बाद रिवाबा भड़क गई और वहां पूरा तमाशा शुरू हो गया. रिवाबा ने कहा कि सांसद के इस बयान से मुझे गुस्सा आ गया. जब बात आत्मसम्मान की हो तो मैं अपने बारे में ऐसे बयान नहीं सुन सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें