RJ Simran Committed Suicide: गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन (RJ Simran) ने आत्महत्या कर ली. बुधवार 25 दिसंबर की रात पुलिस को पार्क अस्पताल से सूचना मिली, जहां सिमरन को मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
सिमरन जम्मू की रहने वाली थीं और गुरुग्राम में अपने दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रहती थीं. उन्होंने रेडियो जॉकी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था, लेकिन बाद में इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर वह एक बड़ी फॉलोइंग हासिल करने में सफल हुईं. उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. सिमरन ने फ्रीलांस काम के जरिए अपनी पहचान बनाई थी.
परिवार के मुताबिक, सिमरन कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थीं, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया. परिजनों ने लिखित शिकायत दी, लेकिन किसी पर भी आरोप नहीं लगाया. पुलिस को फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
घटना की जानकारी सिमरन के दोस्त ने पुलिस को दी थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था और कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. सिमरन का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया गया और शव उनके परिवार को सौंप दिया गया. पुलिस इस मामले में परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी से आहत मनमोहन सिंह ने जब अहलूवालिया से पूछा, क्या मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए?