Road Accident: देश में वाहन चलाते समय मोबाइल के इस्तेमाल की वजह से सड़क हादसों के मामले बढ़ने लगे हैं. इनमें कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाने से होती हैं तो कुछ ऐसी होती हैं जो मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चल रहे हैं फिर भी एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2021 में कुल 1,997 सड़क दुर्घटनाएं चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए जाने के कारण हुईं, जिनमें 1,040 लोगों की जान चली गई.
भारत में सड़क दुर्घटनाएं 2021 शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 555 सड़क दुर्घटनाएं लाल बत्ती पार करने के कारण हुईं और 2021 में ऐसी घटनाओं में 222 लोगों की जान चली गई. रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में गड्ढों के कारण कुल 3,625 दुर्घटनाएं हुईं और 1,481 लोगों की मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं पर केंद्र और राज्य सरकारों की सभी एजेंसियों के ठोस प्रयासों के माध्यम से लगाम लगाने की जरूरत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है.
वहीं, सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण साल 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 16,397 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 8,438 वाहन चालक थे और शेष 7,959 यात्री थे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2021 शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट नहीं पहनने के कारण 46,593 लोगों की मौत हुई, जिनमें 32,877 वाहन चालक तो 13,716 यात्री थे. साल 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,53,972 लोगों की जान चली गई तथा 3,84,448 लोग घायल हुए.
Also Read: Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 5 लोगों की मौत