‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पोस्टर में रॉबर्ट वाड्रा के फोटो पर विवाद शुरू, ट्विटर पर शेयर की थी तस्वीर

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा फिर से विवादों में घिर गए है. व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. उनके इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 5:08 PM
an image

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा फिर विवादों में घिर गए है. व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. उनके इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह काफी मनोरंजक है कि रॉबर्ट वाड्रा यात्रा में शामिल हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या अब रॉबर्ट वाड्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने का दावा करेंगे?

कैसे शुरू हुआ विवाद?

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा के ट्वीट में उनकी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के मुख्य चेहरे राहुल गांधी, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व पीएम राजीव गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर पोस्टर पर लगाए गए थे. रॉबर्ट वाड्रा पर पहले से भी कांग्रेस पर भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार के लाभार्थी होने का आरोप लगाया गया है, हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके पारिवारिक संबंधों के कारण उन पर गलत तरीके से हमला किया गया है.

कांग्रेस के समर्थन में सोशल मीडिया पर डालते रहते है पोस्ट

वह पहले भी कांग्रेस का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट डालते रहे हैं, लेकिन इसे राजनीतिक मंच पर गांधी परिवार के साथ खड़े होने की पिच के रूप में देखा जा रहा है. 2019 के चुनावों से पहले भी इसी तरह के रॉबर्ट वाड्रा सवाल रॉबर्ट वाड्रा से पूछे गए थे, जब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुछ पोस्टर वायरल हुए थे.

Also Read: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया राजनीति का ‘नया मोड़’, राहुल ने पेरंबदूर में पिता को दी श्रद्धांजलि

150 दिनों तक चलेगी ​​’भारत जोड़ो यात्रा’, 3,500 किमी की यात्रा

बता दें कि ​​’भारत जोड़ो यात्रा’ या यूनाइट इंडिया मार्च की शुरुआत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज कन्याकुमारी से करेंगे. 3,500 किलोमीटर की यह यात्रा लगभग 150 दिनों में पूरी की जाएगी. सांसद राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेंगे, जहां यात्रा समाप्त होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह एक शिपिंग कंटेनर में रहेगा जिसमें एक बिस्तर, शौचालय और एक एयर कंडीशनर है. ऐसे कंटेनर की व्यवस्था अन्य ‘भारत यात्रियों’ के लिए भी की गयी है जो राहुल गांधी के साथ पूरे मार्ग पर चलेंगे.

Exit mobile version