17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG: जब Loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा Robot, देखें फिर क्या हुआ

केरल के कोच्चि स्थित फेडरल बैंक शाखा में उस समय अचानक एक पारंपरिक साड़ी पहने रोबोट को देखकर सभी बैंककर्मी दंग रह गये. रोबोट भी बैंककर्मियों का अभिवादन किया और उन्हें लोन देने के लिए शुक्रिया भी कहा.

Undefined
Omg: जब loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा robot, देखें फिर क्या हुआ 8

बैंक में लोन के लिए अक्सर लोगों की भाग-दौड़ होती है. हालांकि अब बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे भी लोन सेवा प्रदान कर रहे हैं. लेकिन केरल के एक बैंक में ऐसा वाकया हुआ, जिसे सुनकर और देखकर लोग दंग हो गये.

Undefined
Omg: जब loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा robot, देखें फिर क्या हुआ 9

दरअसल बैंक में लोन लेने कोई आदमी नहीं बल्कि एक रोबोट पहुंच गया. आप भी यह जानकर हैरान रह गये होंगे. लेकिन यह 100 फीसदी सही है. रोबोट को बैंक अधिकारियों ने लोन सैंक्शन लेटर भी सौंपा.

Undefined
Omg: जब loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा robot, देखें फिर क्या हुआ 10

केरल के कोच्चि स्थित फेडरल बैंक शाखा में उस समय अचानक एक पारंपरिक साड़ी पहने रोबोट को देखकर सभी बैंककर्मी दंग रह गये. रोबोट भी बैंककर्मियों का अभिवादन किया और उन्हें लोन देने के लिए शुक्रिया भी कहा.

Undefined
Omg: जब loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा robot, देखें फिर क्या हुआ 11

रोबोट को सभी बैंककर्मी घेर लिये और उसकी बातों को सुनकर खुश होने लगे. बाद में वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि बैंककर्मियों ने रोबोट को लोन सैंक्शन लेटर भी सौंप दिया.

Undefined
Omg: जब loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा robot, देखें फिर क्या हुआ 12

केरल की रोबोट बनाने वाली कंपनी ASIMOV को फेडरल बैंक ने लोन स्वीकृत किया. ASIMOV कंपनी हेल्‍थकेयर इंडस्‍ट्री के लिए एडवांस्‍ड रोबोट सायाबोट बनाती है. लोन मंजूर होने की खुशी में कंपनी के अधिकारी ने सैंक्शन लेटर लेने के लिए रोबोट सायाबोट को भेज दिया.

Undefined
Omg: जब loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा robot, देखें फिर क्या हुआ 13

जब बैंक अधिाकरियों ने लोन सैंक्शन लेटर सौंपा तो पारंपरिक साड़ी पहने रोबोट ने कोच्चि में बैंक अधिकारियों को धन्यवाद कहा. रोबोट ने कहा, वित्तीय सहायता प्राप्त करना एक बहुत बड़ा सौभाग्य की बात है.

Undefined
Omg: जब loan लेने पारंपरिक ड्रेस में बैंक पहुंचा robot, देखें फिर क्या हुआ 14

सयाबोट ने आगे कहा, फेडरल बैंक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास का समर्थन करने के लिए हमेशा मौजूद रहेगा. आखिर में रोबोट ने सभी बैंकर्मियों को हैप्पी ओणम भी कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें