23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIT वेल्लोर में नवरात्रि में रोबोट ने ऐसे की आयुध पूजा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए वीआईटी वेल्लोर स्थित स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डीन देवेंद्रनाथ रामकुमार ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए उत्सव मशीनों और उपकरणों के सम्मान का ही है.

वेल्लोर : वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) में इस साल की नवरात्रि में अनोखे आइडिया के साथ रोबोट के द्वारा आयुध पूजा की गई. इस इवेंट का एक 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स द्वारा काफी चाव से देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल 30 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रोबोट पर दीप जलाकर रखा गया और फिर रोबोट उससे मां सरस्वती की आरती कर रहा है. वहीं, दूसरा रोबोट घंटी बजा रहा है.

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए वीआईटी वेल्लोर स्थित स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डीन देवेंद्रनाथ रामकुमार ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए उत्सव मशीनों और उपकरणों के सम्मान का ही है. इसी वजह से हमने विचार किया कि वह सम्मान भी किसी अन्य मशीन के द्वारा दिया जाए.

उन्होंने बताया कि वीआईटी वेल्लोर के छात्र और संकाय के सदस्यों ने आयुध पूजा को रोबोट से करने का फैसला किया. छात्रों और संकाय के सदस्यों के बीच इस विषय पर करीब तीन दिनों तक चर्चा की गई. इसके बाद उत्सव में रोबोट के इस्तेमाल करने पर फैसला किया गया.

कैसे की गई तैयारी

वीआईटी वेल्लोर में इस साल के दुर्गापूजा में कुछ खास करने के लिए सबसे पहले छह एक्सल वाले दो रोबोट तैयार किए गए. एक ने घंटी पकड़ रखी थी और दूसरे ने आरती के साथ पूजा की. यह सब करीब 10 मिनट के अंतराल में किया गया. डीन रामकुमार ने बताया कि यह केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रमोशन ऑफ यूनिवर्सिटी रिसर्च एंड साइंटिफिक एक्सीलेंस (पीयूआरएसई) के तहत मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के कार्यकौशल को प्रदर्शित करता है.

Also Read: देश में तैयार हुआ सर्जिकल रोबोट, सर्जरी के क्षेत्र में आयेगा क्रांतिकारी बदलाव

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के क्षेत्र में अनोखे आइडिया को मूर्तरूप देने में मदद करना है. उन्होंने कहा कि इस समय औद्योगिक क्षेत्र और खासकर विनिर्माण क्षेत्र में रोबोट की खास जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें