10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rojgar Mela: 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र, बोले PM मोदी- रोजगार मेला बन गया है सुशासन की पहचान

पीएम मोदी 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत आज यानी शुक्रवार को करीब 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि रोजगार मेला सरकार के सुशासन की पहचान बन गया है. उन्होंने कहा कि वादों को निभाने की प्रतिबद्धता का यह वसीयतनामा है.

रोजगार मेले में पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती किए गए लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार मेला सरकार के सुशासन की पहचान बन गया है. उन्होंने कहा कि वादों को निभाने की प्रतिबद्धता का यह वसीयतनामा है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए करीब 71000 नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं.

भर्ती प्रक्रिया में हुए हैं व्यापक बदलाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने महसूस किया होगा कि भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है. केंद्रीय सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया पहले के मुकाबले ज्यादा कारगर और समयबद्ध हुई है. आज आप भर्ती प्रक्रिया में जिस पारदर्शिता और रफ्तार को देख रहे हैं वो सरकार के हर काम में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि, बीते 8 सालों में व्यापक स्तर पर आधारभूत संरचना के विकास से रोजगार के लाखों अवसर बने हैं. आधारभूत संरचना में 100 लाख करोड़ का निवेश रोजगार की अपार संभावनाओं के द्वार खोल रहा है.

इससे पहले नियुक्ति पत्र को लेकर पीएमओ की तरह से बयान आया था कि रोजगार सृजन को विशेष महत्व देने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला अहम कदम है. इसके तहत  10 लाख सरकारी भर्ती की योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा. पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में काफी महत्वपूर्ण काम करेगा. यह युवाओं को बेहतर अवसर के साथ राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा.  

किन विभागों में दी जाएगी नियुक्ति पत्र: पीएमओ के बयान के मुताबिक देशभर से चयनित लोगों को विभिन्न विभागों के साथ संस्थाओं में जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, लोको पायलट, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टीचर, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी समेत कई और पदों के लिए नियुक्ति दी जाएगी.

नवनियुक्त कर्मी साझा करेंगे अनुभव: कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कर्मी कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है. इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें