Loading election data...

Rozgar Mela: एक लाख से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे पीएम मोदी, देश के 47 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला

रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा और ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में की गई हैं, और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश सरकारें इस पहल का समर्थन कर रही हैं.

By ArbindKumar Mishra | February 11, 2024 7:58 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केंद्र सरकार के विभागों में नियुक्त किए गए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ‘कर्मयोगी भवन’ के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखेंगे. यह परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न स्तंभों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा.

12 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को पीएम मोदी बांटेंगे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक लाख से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

Also Read: अबू धाबी में हिंदू मंदिर : अयोध्या जैसी झलक, बेजोड़ वास्तुकला, बनारस गंगा तट जैसी अनुभूति, मोदी करेंगे उद्घाटन

देशभर के 47 जगहों पर आयोजित किया जाएगा रोजगार मेला

रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा और ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में की गई हैं, और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश सरकारें इस पहल का समर्थन कर रही हैं. पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.

Also Read: ‘मैं कांग्रेस का नौकर नहीं’, पार्टी से निष्कासन के बाद भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम, PM मोदी की जमकर तारीफ की

पोर्ट ब्लेयर के 2721 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को ‘रोजगार मेला’ में अंडमान-निकोबार द्वीप में चयनित उम्मीदवारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. अधिकारी ने बताया कि मेले में कुल 2,721 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.

इन विभागों में होगी नियुक्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन एक लाख लोगों को सोमवार को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं, उन्हें राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा, परमाणु ऊर्जा, रक्षा विभाग, वित्तीय सेवा, स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आदिवासी मामलों के मंत्रालय और रेलवे में नियुक्त किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version