हावड़ा (जे कुंदन): हावड़ा स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट (हावड़ा/नार्थ) ने मंगलवार को एक यात्री को सोने-चांदी के गहनों के साथ दबोच लिया. जब्त गहनों की कीमत 91 लाख 91 हजार है. इसमें 3 किलो 100 ग्राम चांदी और 1 किलो 940 ग्राम सोना है. आरपीएफ ने यात्री को आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर शांतनु भौमिक के हवाले कर दिया. आयकर विभाग उसे अपनी हिरासत में लेकर जब्त गहनों से सिलसिले में पूछताछ कर रही है.
यात्री का नाम रजत गुप्ता है. वो लिलुआ थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहता है. बताया जा रहा है वो इन गहनों को लेकर ओडिशा के भद्रक जाने की फिराक में था. इससे पहले आरपीएफ ने उसे स्टेशन के गेट नंबर 10 और 11 के बीच अपनी गिरफ्त में ले लिया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे गेट पर तैनात सब-इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, कांस्टेबल बरूण मंडल की नजर एक यात्री पर पड़ी. शक के आधार पर उसे रोका गया. उसके दोनों बैग की तलाशी ली गई. दोनों बैग के अंदर चांदी-सोने के आभूषण रखे हुए थे. गहनों से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पोस्ट कमांडर एमडी भूटिया को सूचना दी गई. आरोपी यात्री को पोस्ट में लाया गया. उसने बताया कि इन गहनों को लेकर उसे फलकनामा एक्सप्रेस से भद्रक जाना था. सूचना मिलने पर आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर शांतनु भौमिक हावड़ा पहुंचे और आरोपी को कस्टडी में ले लिया.