नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस लीडर कैप्टन अमरिंदर सिंह को नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में आने का ऑफर किया है. रामदास अठावले ने कहा है कि जिस कांग्रेस ने आपको अपमानित किया, उस कांग्रेस को छोड़ दीजिए. आने वाले पंजाब चुनाव में आप एनडीए के लिए गेमचेंजर बन सकते हैं.
रामदास अठावले ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को राष्ट्रविरोधी बताने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान का समर्थन भी किया. एएनआई के साथ बातचीत में महाराष्ट्र के बड़े दलित नेता रामदास ने कहा कि अगर कैप्टन एनडीए में आ जाते हैं, तो वह पंजाब में गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने में मददगार साबित होंगे. कांग्रेस ने उन्हें काफी अपमानित किया है. इसलिए उन्हें अब उस पार्टी में नहीं रहना चाहिए.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ठीक कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू नाकारा है. ज्ञात हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा था कि सिद्धू पाकिस्तान के हुक्मरानों का दोस्त है. वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.
Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से फोन पर क्यों कहा-सॉरी अमरिंदर
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. केंद्रीय नेतृत्व पर सिद्धू का दबाव काम आया और शनिवार को कैप्टन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से कहा कि वह इस्तीफा दे देंगे, तो पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि आप ऐसा कर सकते हैं. और दुखी मन से कैप्टन ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया.
Also Read: कांग्रेस छोड़ देंगे, तो कहां जायेंगे पंजाब के चीफ मिनिस्टर कैप्टन अमरिंदर सिंह
हालांकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा है कि वह राजनीति में बने रहेंगे. चुनाव लड़ते रहेंगे. उनके पास कई ऑप्शन हैं, जिसके बारे में वे समय आने पर बतायेंगे. रामदास अठावले का ये ऑफर कैप्टन के इसी बयान के आलोक में है, ऐसा माना जा रहा है.
Posted By: Mithilesh Jha