रेलवे भर्ती बोर्ड ने शुरू की परीक्षा, NTPC ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के दूसरे चरण के पहले भाग की परीक्षा 16 से, 27 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
Railway board, Railway recruitment board, Government Job : नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. दिसंबर, 2020 में भी परीक्षा आयोजित की गयी थी. यह एक सतत प्रक्रिया है और भरने के लिए बहुत सारी रिक्तियां हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उम्मीदवारों को आवश्यक सुविधाएं मिलें, ताकि हम रिक्तियों को भर सकें.
नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. दिसंबर, 2020 में भी परीक्षा आयोजित की गयी थी. यह एक सतत प्रक्रिया है और भरने के लिए बहुत सारी रिक्तियां हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उम्मीदवारों को आवश्यक सुविधाएं मिलें, ताकि हम रिक्तियों को भर सकें.
Railway Recruitment Board has started the exams. Exams were held in December also. This is a continuous process & there is a lot of vacancies to fill. We will ensure that candidates get required facilities so that we can fill vacancies: Railway Board Chairman Suneet Sharma(11.01) pic.twitter.com/dZLnPFU9GF
— ANI (@ANI) January 12, 2021
मालूम हो कि रेलवे ने एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के दूसरे चरण के पहले भाग की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. इसमें करीब 27 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे.
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिलासपुर में संविदा पर चिकित्सकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी है. 10 पदों के लिए निकाली गयी भर्ती के लिए 75 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
रेल व्हील प्लांट बेला में ट्रेनी अप्रेंटिस के 70 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी है. इसके लिए बीएससी, बीटेक या बीई, डिप्लोमा अनिवार्य है. जूनियर इंजीनियर पदों के लिए नवी मुंबई में 10 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. इसके लिए भी बीटेक या बीई, डिप्लोमा जरूरी है.
इन रिक्तियों के अलावा भी रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये रिक्तियां रेलवे की विभिन्न रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से जारी की है. आप इंडियन रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in/) पर रिक्रूटमेंट कॉलम में जा कर रिक्तियां देख सकते हैं या यहां क्लिक कर सकते हैं.