13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मरनेवाले गरीब परिवारों को दिये जायेंगे 2 लाख रुपये : मनोहर लाल खट्टर

Haryana, Corona dead, Poor family, Rs 2 lakhs, Manohar Lal Khattar : चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण परिवार के सदस्यों को खोनेवाले सभी गरीब परिवारों को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी.

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण परिवार के सदस्यों को खोनेवाले सभी गरीब परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा विधानसभा में जवाब दिया कि ”कोविड-19 के कारण सदस्यों को खोनेवाले सभी गरीब परिवारों को प्रत्येक को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी. गरीब परिवारों की श्रेणी में वैसे लोग आयेंगे, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है.”

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी साल मई माह में कहा था कि ”दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण के कारण परिवार के सदस्यों को खोनेवाले परिजनों को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देगी.”

इधर, सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी साल जून माह में एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को कोविड-19 के कारण मरनेवालों के परिवारों को मुआवजा देना चाहिए. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजे की राशि तय नहीं करते हुए सरकार से तय करने की बात कही थी.

अदालत ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को राशि तय करने और जरूरी दिशा-निर्देश तैयार करने को लेकर छह सप्ताह का भी समय दिया था. साथ ही कहा था कि उचित राशि कितनी होनी चाहिए, यह प्राधिकरण के विवेक पर छोड़ देना चाहिए. हालांकि, सुझाव दिया था कि यह राशि कोष और संसाधन को ध्यान में रखते हुए तय की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें