RSS: की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31 अगस्त से 2 सितंबर तक केरल के पलक्कड़ में होगी

आरएसएस की साल में होने वाली अखिल भारतीय समन्वय बैठक केरल में 31 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित होगी. इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

By Anjani Kumar Singh | August 20, 2024 5:32 PM

RSS: की अखिल भारतीय समन्वय बैठक की सालाना तीन दिवसीय बैठक केरल के पलक्कड़ में आयोजित होगी. यह बैठक 31 अगस्त से दो सितंबर तक चलेगी. पिछले साल यह बैठक पुणे में आयोजित की गयी थी. इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होते हैं. बैठक में विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता अपने संगठन से जुड़े काम की जानकारी और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों, मौजूदा राजनीतिक स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.


कौन-कौन होगा शामिल


इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के सभी छह सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में  राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ सहित 32 संघ से जुड़े संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. 

भाजपा के प्रमुख नेता भी होंगे शामिल

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष के अलावा अन्य नेताओं के शामिल होने की संभावना है. बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम और कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है. भाजपा और संघ के बीच बेहतर समन्वय को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. 

Next Article

Exit mobile version