राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चित्रकूट चिंतन शिविर के दौरान आयोजित अखिल भारतीय प्रांत प्रचार बैठक में अरुण कुमार, सह सरकार्यवाह को संपर्क अधिकारी के रूप में चुना गया है. वे अधिकारिक तौर पर आरएसएस और भाजपा के बीच समन्वय स्थापित करेंगे.
गौरतलब है कि पहले यह पद कृष्ण गोपाल, सह सरकार्यवाह के पास था. लेकिन बंगाल चुनाव में मिली हार के बाद संघ ने यह बड़ा बदलाव किया है. यह जानकारी संघ की ओर से ही दी गयी है. अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक का आयोजन वर्चुअली किया गया था.
गौरतलब है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और भाजपा इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही है यही वजह है कि अरुण कुमार की नियुक्ति की गयी है. संघ के चिंतन शिविर, चित्रकूट में संघ के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. जिनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार कृष्ण गोपाल को स्वास्थ्य वजहों से हटाया गया है. इसके अलावा, आरएसएस ने बंगाल के लिए भी कई बदलाव किए हैं. बताया जा रहा है कि अरुण कुमार की नियुक्ति के बाद भाजपा और संघ के रिश्ते और मजबूत होंगे और कोई बड़ा बदलाव दिख सकता है.
Posted By : Rajneesh Anand