RSS चीफ की टिप्पणी पर बोले ओवैसी, कंडोम का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं मुसलमान

RSS Chief Remarks on Muslim: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग दो बच्चों के जन्म में अंतर को बनाए रखने के लिए कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है.

By Samir Kumar | October 9, 2022 5:32 PM
an image

RSS Chief Remarks on Muslim: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दावा किया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग दो बच्चों के जन्म में अंतर को बनाए रखने के लिए कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है. असदुद्दीन ओवैसी ने जनसंख्या असंतुलन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कही.

नहीं बढ़ रही मुसलमानों की आबादी: ओवैसी

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत इसका जिक्र नहीं करेंगे. उन्हें जनसंख्या वृद्धि पर चर्चा करने से पहले आंकड़ों को भी रखना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है. उस पर कोई टेंशन न लें. हमारी आबादी घट रही है. मुसलमानों के बच्चों की टीएफआर (कुल प्रजनन दर) घट रही है. सवाल करते हुए ओवैसी ने कहा, आप जानते हैं कि कौन दो बच्चों के बीच अधिक दूरी बनाए रखता है? मुसलमान रख रहे हैं. कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कौन कर रहा है? मुसलमान कंडोम का उपयोग कर रहे हैं. ओवैसी ने कहा, मोहन भागवत इसके बारे में बात नहीं करेंगे.

जानिए भागवत ने क्या कुछ कहा था…

नागपुर में आरएसएस की दशहरा रैली में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने 5 अक्टूबर को कहा था कि भारत को व्यापक विचार विमर्श के बाद जनसंख्या नीति तैयार करनी चाहिए और इसको सभी समुदायों पर समान रूप से लागू किया जाना चाहिए. भागवत ने यह भी कहा था कि समुदाय आधारित जनसंख्या असंतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए तथा जनसंख्या असंतुलन से भौगोलिक सीमाओं में परिवर्तन होता है.

देश में मुसलमान का सम्मान नहीं किया जाता: एआईएमआईएम प्रमुख

आरएसएस चीफ की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं सच कह रहा हूं. भागवत कहते हैं, जनसंख्या बढ़ रही है. कहां बढ़ रही है भागवत साहब? आप आंकड़े रखिए और बात कीजिए. गुजरात में नवरात्रि गरबा स्थल पर हुए पथराव में कथित रूप से शामिल कुछ मुसलमानों को पुलिस द्वारा सार्वजनिक तौर पर पीटे जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब उन्हें पीटा गया तो लोग मजे ले रहे थे. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सड़कों पर लाठियों से पीटा जा रहा है. क्या यही भारतीय लोकतंत्र है? क्या यही भारतीय धर्मनिरपेक्षता है? क्या यह कानून का शासन है? सड़क किनारे किसी कुत्ते का भी सम्मान होता है. लेकिन, एक मुसलमान का सम्मान नहीं किया जाता.

Also Read: Direct Tax Collection: 24 प्रतिशत बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 8.98 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

Exit mobile version