RSS Conclave: आरएसएस के एजेंडे में बांग्लादेश के हिंदू, जानें बैठक से जुड़ी 7 खास बातें

RSS Conclave: आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक केरल के पलक्कड़ जिले में जारी है. जानें इस बैठक से जुड़ी कुठ खास बातें

By Amitabh Kumar | August 31, 2024 1:49 PM
an image

RSS Conclave: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज केरल के पलक्कड़ जिले में शुरू हो चुकी है. आरएसएस की ओर से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए तीन दिवसीय समन्वय बैठक आयोजित की गई है. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने मीडिया को जानकारी दी कि बैठक 31 अगस्त, एक और दो सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और छह संयुक्त महासचिव भाग ले रहे हैं. इस बैठक को लेकर जानें कुछ खास बातें…

  1. आरएसएस सितंबर 2025 में होने वाली अपनी 100वीं वर्षगांठ से पहले ‘सामाजिक सुधार और राष्ट्र निर्माण के लिए पांच पहल’ शुरू करेगा. ये हैं ‘सामाजिक समरसता’, ‘कुटुंब प्रबोधन’, ‘पर्यावरण संरक्षण’, ‘स्वदेशी’ और ‘नागरिक कर्तव्य’.
  2. बांग्लादेश में शेख हसीना को 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. इसके बाद हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी.
  3. सुनील आंबेकर ने कहा कि सोमवार को बैठक समाप्त होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.
  4. बैठक में लगभग 32 “आरएसएस प्रेरित संगठनों” की भागीदारी होगी, जिनका प्रतिनिधित्व लगभग 320 कार्यकर्ता करेंगे. यह आरएसएस की कार्यकारिणी बैठक नहीं है, बल्कि इससे जुड़े संगठनों की बैठक है.
  5. बैठक के दौरान संघ से प्रेरित संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यों के बारे में जानकारी और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे. बैठक में वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों, हाल की महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा की जाएगी.

    Read Also : रांची : आरएसएस की बैठक में हुआ मंथन, अब गौ सेवा और ग्राम विकास पर होगा जोर
  6. बैठक आरएसएस और बीजेपी के बीच ‘दरार’ की खबरों के बीच हो रही है. कुछ महीने पिहले हुए लोकसभा चुनावों में भगवा पार्टी ने 240 सीटें जीतीं, जो 2014 में 282 और 2019 में 303 से कम है. इसका मुख्य कारण दोनों संगठनों के बीच कथित दरार को बताया जा रहा है.
  7. बीजेपी लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल करने में असफल रही, लेकिन उसने एनडीए में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना ली.
Exit mobile version