‘कू’ परिवार में शामिल हुआ RSS, संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की ओर से किया पहला पोस्ट
koo APP, RSS, डॉ केशव बलिराम हेडगेवार: नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के पालन को लेकर ट्विटर और केंद्र सरकार में जारी खींचतान के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) स्वदेशी मानी जानेवाली ऐप 'कू' से जुड़ गये हैं. 'कू' ऐप को ट्विटर का भारतीय विकल्प माना जा रहा है.
नयी दिल्ली : नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के पालन को लेकर ट्विटर और केंद्र सरकार में जारी खींचतान के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) स्वदेशी मानी जानेवाली ऐप ‘कू’ से जुड़ गये हैं. ‘कू’ ऐप को ट्विटर का भारतीय विकल्प माना जा रहा है.
आरएसएस ने ‘कू’ ऐप में अपना पहला पोस्ट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के हवाले से किया है. आरएसएस ने कहा है कि ”भारत केवल भू-खंड नहीं अपितु साक्षात जीवंत माता का स्वरूप है. यह वात्सल्यमयी, मंगलकारी, पुण्यभूमि, हिंदूभूमि है. ऐसा हमने अपनी प्रार्थना में माना है.”
आरएसएस के अधिकारियों ने कहा है कि वे अब ‘कू’ ऐप पर ही हिंदी में सूचनाएं प्रेषित करेंगे. मालूम हो कि चित्रकूट में गुरुवार से आरएसएस की पांच दिवसीय बैठक शुरू हुई है. बैठक से संबंधित सूचना बुधवार को ‘कू’ ऐप के जरिये दी गयी है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने पहली सूचना देते हुए कहा है कि ”राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक 9-12 जुलाई तक चित्रकूट में आयोजित हो रही है. बैठक में अखिल भारतीय पदाधिकारी, क्षेत्र प्रचारक उपस्थित रहेगे तथा प्रांत प्रचारक और विविध संगठनों के संगठन मंत्री ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे.”
इसके अलावा आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के हवाले से कहा गया है कि ”शिवगिरी मठ के पूज्य स्वामी प्रकाशानंद जी के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है, जो श्री नारायण गुरु द्वारा बताये गये सनातन धर्म के ज्ञान के साथ-साथ उनकी गहरी आध्यात्मिकता के लिए प्रसिद्ध थे.”