Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का शुक्रवार को महाराष्ट्र में पांचवां दिन है जिसमें लोगों की खासी भीड़ नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यात्रा आज शाम को हिंगोली जिला में प्रवेश करेगी जहां शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे इस यात्रा में नजर आएंगे. इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित किया और केंद्र की सरकार पर जोरदार हमला किया.
नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक वाकया सुनाया. किस्सा सुनाने से पहले उन्होंने जनता से अनुमति मांगी जिसके बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने अपना मन बना लिया कि मैं केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं दुनिया के सबसे महान तपस्वी के दर्शन करने जा रहा हूं…क्या मैं 15-16 किमी चलने की तपस्या नहीं कर सकता ?
वाकया को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केदारनाथ में आरएसएस के एक कट्टर नेता से उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि कैसे कहूं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि उनका वजन करीब 100 किलोग्राम था. वो शख्स अकेला नहीं था उसके साथ उनका नौकर भी था जो हाथ में कुछ लिये था. उनके नौकर के हाथ में फलों की टोकरी थी जिसे देखकर मैंने सवाल किया. मेरे सवाल का जवाब देते हुए उस शख्स ने कहा कि यह फल मैं भगवान शिव को चढ़ाने के लिए लेकर आया हूं. कांग्रेस नेता ने कहा कि फल नौकर के द्वारा लाया गया था, शख्स खुद नहीं लाया…लेकिन मैंने उनसे यह नहीं कहा…
Also Read: रिहाई के बाद संजय राउत ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गढ़े कशीदे
राहुल गांधी ने आगे हुई बातचीत के बारे में बताया और कहा कि शख्स ने मुझसे पूछा कि मैं यहां कैसे पहुंचे. तो मैंने उनसे कहा कि मैं पैदल यहां आया हूं. मेरी बात सुनकर उधर से जवाब आया कि मैंने हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी. आगे राहुल गांधी ने कहा कि पूजा के बाद, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने भगवान से क्या मांगा है. मैंने भी उनसे यही सवाल किया. राहुल को जवाब मिला उसे सुनकर वे चुप रह गये. कांग्रेस नेता के सवाल का जवाब देते हुए शख्स ने कहा कि राहुल, मैंने सेहत (स्वास्थ्य) मांगी…राहुल गांधी ने मन में सोचा कि उन्हें ‘स्वास्थ्य’ मिल गया होता, तो वह केदारनाथ तक चल सकते थे.