RSS Plan On Delhi Election: दिल्ली चुनाव को लेकर RSS का मेगा प्लान, डोर टू डोर कैंपेन पर फोकस
RSS Plan On Delhi Election:: दिल्ली चुनाव को लेकर RSS एक विशेष प्लान तैयार कर रही है. इस प्लान के तहत दिल्ली के घर घर पहुंचना सबसे बड़ा लक्ष्य रखा गया है. RSS ने इसी रणनीति पर हरियाणा और महाराष्ट्र में भी काम किया था.
RSS Plan On Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर RSS अपना मेगा प्लान तैयार कर रही है. RSS चुनाव को लेकर हरियाणा और महाराष्ट्र के तर्ज पर रणनीति बना रही है. बात दें कि कुछ दिनों पहले ही बीजेपी ने दिल्ली में आरएसएस के साथ मीटिंग किया था जिसमें दिल्ली को लेकर कैसे उम्मीदवारों का चयन हो और कैसे प्रचार प्रसार किया जाए इसको लेकर रणनीति बनी.
RSS बना रही दिल्ली को लेकर मेगा प्लान
जानकारी के अनुसार RSS दिल्ली को लेकर विशेष योजना बना रही है. संघ इस बार दिल्ली के घर घर पहुंचने के लिए डोर टू डोर कैंपेन चला सकती है. इस मुहिम में लगभग 13000 से अधिक बूथों तक पहुंचने का प्लान है. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि संघ इस बार दो लाख से अधिक दिल्ली में मीटिंग भी कर सकती है. बीजेपी का प्रयास है कि इस बार दिल्ली के लोगों को राष्ट्रवाद को लेकर जागरूक किया जाए.
यह भी पढ़ें.. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इन 6 सीटों पर जदयू की नजर, बिहार के लोगों को टिकट देगी पार्टी…
RSS ने इसी रणनीति पर किया था हरियाणा और महाराष्ट्र में प्रचार
RSS के द्वारा इसी रणनीति पर हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में काम किया था जिसका नतीजा हमसब ने देखा. बीजेपी और संघ को लगता है कि अगर इसी रणनीति पर फोकस किया जाए तो निश्चित तौर पर दिल्ली में 28 साल बाद सरकार बनाया जा सकता है. संघ और बीजेपी के बीच हुई समन्वय बैठक में संगठन मंत्री बीएल संतोष, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें.. कांग्रेस का हाथ बीजेपी के साथ, आप का बड़ा आरोप
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली के ओखला सीट पर टिकीं सभी की निगाहें, कांग्रेस इस नेता को दे सकती है टिकट