जयपुर में RSS कार्यक्रम पर चाकू-डंडों से हमला, 7-8 लोग घायल

Jaipur News: इस हमले में 7-8 कार्यकर्ताओं के घायल होने की जानकारी है.

By Aman Kumar Pandey | October 18, 2024 7:37 AM

Jaipur News: जयपुर के करणी विहार इलाके में गुरुवार देर रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू और डंडों से हमला हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. यह हमला शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर वितरण के दौरान हुआ, जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने संघ कार्यकर्ताओं पर हमला किया. इस हमले में 7-8 कार्यकर्ताओं के घायल होने की जानकारी है.

घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, विधायक गोपाल शर्मा सहित अन्य लोग घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुँचे. पश्चिम जिले के डीसीपी अमित कुमार ने पुष्टि की कि घटना में 7-8 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया कि उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है और कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था कायम रहेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राठौर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन चल रहा था, तभी 2-3 लोग वहां आए और पहले खीर की डेगची पर लात मारी, फिर गाली-गलौज करने लगे. जब लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने चाकू से 7-8 लोगों पर हमला कर दिया. हालांकि, हमलावरों को मौके पर ही पकड़ लिया गया और अब वे पुलिस की हिरासत में हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है. स्थिति नियंत्रण में है.

पुलिस अधिकारी कुमार ने बताया कि इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि आरएसएस ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था, जब अचानक हथियारबंद हमलावरों ने सभा पर हमला कर दिया और लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

चतुर्वेदी ने कहा कि करणी विहार थाना क्षेत्र के रजनी विहार में संघ के कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने संघ के कार्यकर्ताओं पर हमला किया. सूचना मिलने पर वह तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों को संभाला. घायलों का इलाज हो रहा है और उनकी चोटों की गंभीरता की जांच की जा रही है. करणी विहार इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version