25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की कोशिश की जांच करेगी SIT, आरएसएस ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा श्री गुरू ग्रंथ साहिब और श्री गुरु परंपरा हमारी साझी विरासत और श्रद्धा का विषय है. उन्होंने कहा कि हमें आपस में लड़ाने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा.

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कल रात हुई ग्रुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की कोशिश की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निंदा की है. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने एक बयान जारी किया है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

श्री गुरू ग्रंथ साहिब और श्री गुरु परंपरा हमारी साझी विरासत और श्रद्धा का विषय है. उन्होंने कहा कि हमें आपस में लड़ाने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा. समाज को बांटने वाले ऐसे षडयंत्रकारियों से हमें बचना होगा और उनकी पहचान कर उन्हें दंडित करना होगा और हमें आपसी सद्‌भाव को बनाये रखना है.

पंजाब सरकार ने गठित की एसआईटी

स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी के प्रयास की जांच के लिए आज एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. अमृतसर के पुलिस उपायुक्त (कानून और व्यवस्था) की अध्यक्षता वाली एसआईटी दो दिनों में घटना पर अपनी रिपोर्ट देगी.

गौरतलब है कि शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी का प्रयास किया गया. बेअदबी का प्रयास करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का था जिसकी गुस्साई भीड़ ने पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी.

यह घटना उस समय हुई जब वह व्यक्ति पवित्र स्थल पर सुनहरी ग्रिल फांदकर तलवार उठाने के बाद उस स्थान के पास पहुंच गया था जहां सिख ग्रंथी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे थे. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यबल के सदस्यों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. जब उसे एसजीपीसी कार्यालय ले जाया जा रहा था तब गुस्साई भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.

Also Read: स्वर्ण मंदिर मामले में साजिश की आशंका के बीच सियासी बयानबाजी तेज, अमृतसर के बाद कपूरथला में बेअदबी का मामला

घटना के संबंध में पुलिस ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि वह व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसकी पहचान के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग हो रही है. अभी उसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास थी. वह अकेला इस घटना को अंजाम देने आया था या फिर उसके साथ और लोग भी थे इस बारे में जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें