विपक्ष को जवाब: RSS ने जारी किया मोहन भागवत का तिरंगा फहराने वाला वीडियो, कही ये बात
Har Ghar Tiranga : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाया है. संघ ने अपने ट्विटर हैंडल से शनिवार को अपने कार्यालय में तिरंगा फहराने का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में संघ संघ प्रमुख मोहन भागवत तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को गति देती नजर आ रहा है. संघ ने शनिवार को यानी आज अपने कार्यालय में तिरंगा फहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो की बात करें तो इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए संघ के ट्विटर वॉल पर लिखा गया कि स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएं…हर घर तिरंगा फहराएं…राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएं… यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले संघ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल में तिरंगा की डीपी लगाई थी जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. ऐसा करके संघ की ओर से विपक्ष को करारा जवाब दिया गया है. गौर हो कि यह स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले किया गया है.
स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएँ.
हर घर तिरंगा फहराएँ.
राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएँ. pic.twitter.com/li2by2b0dK— RSS (@RSSorg) August 13, 2022
आरएसएस ने बदली ‘डीपी’
इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने स्वतंत्रता दिवस से पहले शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीरों पर अपने पारंपरिक भगवा झंडे के स्थान पर तिरंगे की तस्वीर लगायी है. आपको बता दें कि मामले को लेकर विपक्ष ने कई तरह के आरोप लगाये थे. देश स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. संघ ने भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपनी डीपी में तिरंगा लगा लिया है. ये काफी मायने रखता है ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष इसे एक बड़ा मुद्दा बना रहा था.
Also Read: आतंकी हमले का अलर्ट: दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, रूफटॉप दस्ते तैनात, जानें कैसी है सुरक्षा
विपक्ष की ओर से किया गया था हमलावर
यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ‘प्रोफाइल’ तस्वीर पर तिरंगा लगाने का आग्रह किया है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल राष्ट्रध्वज को प्रति संघ के रुख को लेकर उसकी आलोचना करते नजर आये थे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संघ का स्पष्ट जिक्र करते हुए इस महीने की शुरुआत में सवाल किया था कि क्या नागपुर में अपने मुख्यालय पर 52 साल तक राष्ट्रध्वज नहीं फहराने वाला संगठन अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल तस्वीर पर तिरंगा लगाने के प्रधानमंत्री के आग्रह को मानेगा.