अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी नहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की नयी गाइडलाइन, पाॅजिटिविटी रेट का ये है हाल…

देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अभी 21 प्रतिशत है, लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आयी है और राज्यवार आंकड़ा अगर देखें तो मामलों में गिरावट साफ नजर आती है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह स्पष्ट किया कि एक से दूसरे राज्य के लिए कोरोना की आरटीपीसआर टेस्ट की जरूरत नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 6:09 PM

देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अभी 21 प्रतिशत है, लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आयी है और राज्यवार आंकड़ा अगर देखें तो मामलों में गिरावट साफ नजर आती है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह स्पष्ट किया कि एक से दूसरे राज्य के लिए कोरोना की आरटीपीसआर टेस्ट की जरूरत नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह कहा कि कोरोना के मामले 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में घटे हैं. वहीं 13 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, झारखंड, चंडीगढ़ जैसे राज्यों में मामले कम हुए हैं.

Also Read: कोरोना वैक्सीन सौ प्रतिशत सुरक्षा नहीं देता, लेकिन यह प्रभावकारी है-वायरस से निपटना चुनौतीपूर्ण, टाॅम फ्राइडेन ने कहा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने भयावह रूप ले लिया है. हालांकि रोजाना आने वाले नये मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 14 दिनों के बाद संक्रमण के नए मामलों की संख्या घटकर 3.29 लाख रह गयी है.

Next Article

Exit mobile version