29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान के हिंदुत्व की तुलना ISIS से करने पर कांग्रेस में घमासान, आजाद की टोका-टाकी पर खुर्शीद ने की ये टिप्पणी

गुलाम नबी आजाद के इस ट्वीट के बाद सलमान खुर्शीद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'ये उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया लग सकता है, लेकिन यह मुझे बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता' उन्होंने कहा कि मैं उनसे (आजाद) से किसी भी बहस में नहीं पड़ना चाहता है.

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब में उनके द्वारा हिंदुत्व की तुलना कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से करने पर पार्टी में ही घमासान मचा हुआ है. नई किताब में सलमान खुर्शीद की इस तुलना की बात सामने आने के बाद भाजपा ने उन्हें निशाने पर लिया हुआ था, लेकिन कांग्रेस के बागी नेताओं या जी-23 के नेताओं में शामिल गुलाम नबी आजाद ने भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि किताब में इस तुलना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. उनके इस बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया में सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैं उनसे किसी बहस में नहीं पड़ना चाहता.

सलमान खुर्शीद की किताब का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट किया, ‘हम भले ही हिंदुत्व को हिंदू धर्म की मिली-जुली संस्कृति से अलग एक राजनीतिक विचारधारा मानकर इससे असहमति जताएं, लेकिन हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है.’

गुलाम नबी आजाद के इस ट्वीट के बाद सलमान खुर्शीद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘ये उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया लग सकता है, लेकिन यह मुझे बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता’ उन्होंने कहा कि मैं उनसे (आजाद) से किसी भी बहस में नहीं पड़ना चाहता है. इसका कारण यह है कि मुझे यह लगता है कि उन्होंने यह सब एक आकस्मिक क्षण में कहा होगा और इस पर कोई गंभीर विचार नहीं किया होगा. अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो हम उनकी बात का सम्मान करते हैं. वे एक वरिष्ठ नेता हैं और इससे मेरी सोच नहीं बदलेगी.

Also Read: सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद, काशी के संत नाराज, कांग्रेस नेता को बताया ‘आतंकवादी’ और ‘देशद्रोही’

किताब की सफाई में सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैंने इन लोगों (हिंदुत्व की विचारधार वाले) को आतंकवादी नहीं बता रहा. मैंने सिर्फ यह कहा है कि वे धर्म का रूप बिगाड़ने में काफी हद तक एक जैसे हैं. जो हिंदुत्व ने किया है, उसने सनातन धर्म को दरकिनार कर दिया और हिंदुवाद और हिंदुत्व ने बोको हरम और आईएस जैसी मजबूत और आक्रामक स्थिति बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें