TMC सांसद महुआ मोइत्रा के भाषण पर संसद में हंगामा, कार्यवाही बाधित होने के पर स्पीकर को देनी पड़ी चेतावनी

संसद में राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मोइत्रा के भाषण के पर सत्ता पक्ष के सदस्य भड़क गए. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने महुआ के माफी मांगने की मांग करते हुए हंगामा किया, महुआ मोइत्रा माफी मांगने से इनकार करते हुए हंगामे बाद अपना भाषण जारी रखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 9:46 PM

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपने संबोधन के दौरान असंसदीय भाषण का इस्तेमाल करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ, महुआ मोइत्रा के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य भड़क गए. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने महुआ के माफी मांगने की मांग करते हुए हंगामा किया. जिसके बाद आसन को संसदीय कार्य मंत्री से असंसदीय शब्द के इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई के लिए कहा गया. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इसे लेकर टीएमसी संसदीय दल के नेता से बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बात के लिए माफी मांगनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं कर रही हैं वो तो इससे उनकी पार्टी की संस्कृति पता चलता है.

महुआ ने कहा भारत का प्राइड किसी एक बिजनेस मैन से नहीं जुड़ा

हंगामे के बाद भी महुआ मोइत्रा ने अपना संबोधन जारी रखते हुए कहा की मुझे परेशान करने और भाषण के प्रवाह को बर्बाद करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का प्राइड किसी एक बिजनेस मैन नहीं, देश के संवैधानिक स्ट्रक्चर से जुड़ा है. महुआ मोइत्रा ने देश की एजेंसियों पर सवाल उठाए और सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने इसे लेकर 2019 में ही सवाल उठाए थे महुआ मोइत्रा ने कहा कि सदन का रिकॉर्ड निकलवाकर भी इसे चेक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच क्यों नहीं की गई?


महुआ पीछे कोई नहीं, महुआ सिर्फ सच्चाई के पीछे

महुआ मोइत्रा ने ये भी कहा की हर रोज अफवाह उड़ाई जाती रही हैं कि महुआ के पीछे कौन है. हर रोज फेक न्यूज ब्रिगेड ये अफवाह फैलाती है कि चीन है, अंबानी है और मोर्गन है. उन्होंने कहा कि महुआ केवल सच्चाई के पीछे

Also Read: Adani Row: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, अडाणी स्टॉक क्रैश से सरकार का कोई लेना देना नहीं

Next Article

Exit mobile version