Patiala Violence: पटियाला में शाम 7 बजे से कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू, सीएम मान ने कहा- नहीं होगी शांति भंग
Patiala Violence: खबरों की मानें तो पटियाला में शुक्रवार को जुलूस निकालने पर बवाल हो गया और हिंसक झड़प शुरू हो गई. दो गुट आमने सामने हो गये. हिंसा के दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थर चले.
Patiala Violence: पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर आ रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार यहां काली माता मंदिर के पास दो गुटों में झड़प हो गयी. यहां तलवारें भी लहराई गई. झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही, प्रशासन की ओर से शुक्रवार की शाम सात बजे से शनिवार की सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
इस बीच, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि इलाके में शांति बहाल कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर गंभीरता के साथ निगरानी रखे हुए हैं, किसी को राज्य में अशांति फैलाने नहीं दिया जा सकता. पंजाब में शांति और सद्भावना बेहद महत्वपूर्ण है.
बताया जा रहा है कि पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को जुलूस निकालने पर बवाल हो गया और हिंसक झड़प शुरू हो गई. दो गुट आमने सामने हो गये. हिंसा के दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थर चले. फायरिंग की भी खबर है.
पुलिस ने की फायरिंग
खबरों की मानें तो पटियाला में शुक्रवार को जुलूस निकालने पर बवाल हुआ. इस दौरान शिवसैनिक और खालिस्तानी समर्थक सिख संगठन भिड़ गये. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई. बवाल को संभालने के लिए पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को रोकने के लिए फायरिंग की. वहीं तलवार लगने से एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है.
क्या कहा डीएसपी ने
क्षेत्र के डीएसपी की ओर से जानकारी दी गई है कि यहां कानून व्यवस्था की समस्या को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है. हम शिवसेना (दो समूहों में से एक) के प्रमुख हरीश सिंगला से बात कर रहे हैं क्योंकि उनके पास मार्च की अनुमति नहीं है.
Patiala, Punjab | Seeing the problem of law and order here, police have been deployed. We are speaking with Shiv Sena's (one of the two groups) chief Harish Singla as they don't have any permission for the march: DSP pic.twitter.com/6QCGy2jZgy
— ANI (@ANI) April 29, 2022
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि पटियाला के आर्य समाज चौक में शुक्रवार को शिव सेना की ओर से तय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. ये लोग खालिस्तान का पुतला फूंक प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे. जिस वक्त तैयारी चल रही थी उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया. खबरों की मानें तो वहां खालिस्तानी समर्थक पहुंचे और विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद बवाल शुरू हो गया.
पुलिस ने मामला शांत कराया
झड़प के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का समझाया और शांत कराया. लेकिन इस बाद भी खालिस्तानी समर्थक श्री काली माता मंदिर के अंदर तलवारें लेकर पहुंच गये. इस दौरान हिंदू नेताओं व खालिस्तानी समर्थकों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि एक हिंदू नेता पर तेजधार हथियार के साथ हमला किया गया. झड़प के दौरान एसएचओ के हाथ पर तलवार भी लगी.