उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा वाहन, 10 यात्रियों की मौत

Rudraprayag accident : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया. जानें ताजा अपडेट यहां

By Amitabh Kumar | June 15, 2024 12:54 PM
an image

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, यहां एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया है जिसमें 15 -16 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बदरीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया. हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ रही है. हादसे में करीब 7 लोग घायल हैं. हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्या लिखा ‘एक्स’ पर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ जो काफी दुखद है. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है. जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आगे उन्होंने लिखा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के जल्द स्वास्थ होने की कामना करता हूं.

Exit mobile version