आम आदमी के लिए नए साल में क्या बदल जाएगा? ATM से पैसे निकासी से लेकर GST तक होंगे ये बड़े बदलाव
Rule Changed in 2022: नए साल में नए बदलाव होने वाले हैं जिसका असर सीधे तौर पर आम आदमी के जीवन पर पड़ सकता है. एटीएम से पैसे निकासी से लेकर जीएसटी के नियम बदलने वाले हैं. आइए जानते हैं क्या है वो बड़े बदलाव...
Rule Changed in 2022: साल 2021 को विदाई देने का समय करीब आता जा रहा है, तो वहीं, 2022 की स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. जाते साल और आने वाले नए साल में बदलावों का दौर भी जारी है. इन बदलावों में वित्तीय से लेकर हर तरह के बदलाव शामिल है जो आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे तौर पर प्रभावित करता है. हर वर्ग के लोगों के लिए नया साल नया बदलाव लेकर आने वाला है. तो आइए जानते हैं. नए साल में क्या कुछ बदलने वाला है.
ATM से पैसा निकालना होगा महंगा
1 जनवरी 2022 से एटीएम से पैसे निकालना लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है. आरबीआई के नए गाइडलाइंस के अनुसार ग्राहकों को तय सीमा के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर 5 फीसदी ज्यादा चार्ज चुकाना होगा. मतलब यह है कि एटीएम से दी गई मुफ्त निकासी की सीमा के बाद हर निकासी पर 21 रूपए का भुगतान करना होगा.
रसोई गैस की कीमतों पर भी होगा असर
नए साल में घर की रसोई की कीमतों पर भी असर पड़ सकता है. हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के कीमतों की समीक्षा होती है. जिसके बाद नई कीमतें जारी की जाती हैं. 1 जनवरी को गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है या गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. हालांकि इस बार संभावना यह भी बनी हुई है कि रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
जीएसटी के नियमों में बदलाव
1 जनवरी 2022 से जीएसटी के नियमों में कई बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का असर ई-कॉमर्स सर्विस ऑपरेटर्स के जरिए ट्रांसपोर्स और रेस्टॉरेंट क्षेत्र में दी जाने वाली सेवाएं पर भी पड़ेगा. वहीं, फुटवियर और टेक्सटाइल क्षेत्रों में टैक्स में बड़े बदलाव होंगे. इसमें सभी तरह के फुटवियर पर 12 फीसदी जीएसटी लगने लगेगा. रेडीमेड परिधानों सहित सभी टेक्साइटल उत्पादों (सूती को छोड़कर) पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा.
स्वीगी जोमैटो जीएसटी के दायरे में
नए साल से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्मों स्विगी और जोमैटो (Swiggy Zomato) जैसे ई-कॉमर्स सेवादाताओं की अब यह जिम्मेदारी होगी कि उनके तरफ से दी जाने वाले रेस्टोरेंट की सेवाओं के बदले जीएसटी कलेक्ट करे सरकार को दें. जिससे ग्राहकों को अलग से जीएसटी न चुकाना पड़े.
गूगल के नियमों में भी होंगे बदलाव
1 जनवरी से गूगल ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है. गूगल एड, यूट्यूब, प्ले स्टोर और दूसरी जगहों पर भुगतान करने पर यह नए नियम लागू होंगे. वहीं, गूगल अब एटीएम कार्ड से जुड़े डिटेल को सेव नहीं करेगा.जिससे हर बार भुगतान के समय कार्ड डिटेल को भरना अनिवार्य हो जाएगा.
Also Read: Weather Forecast Updates LIVE: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा
‘टोकनाइजेशन’ से होगा पेमेंट
1 जनवरी 2022 से क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी फिल्पकार्ड या अमेजन जैसी साइट्स पर सेव नहीं करना पड़ेगा. आरबीआई ने नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसके तहत अब टोकनाइजेशन की प्रक्रिया के जरिए भी कार्ड से भुगतान हो पाएगा.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े बदलाव
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बचत खातों से हर महीने 4 बार पैसे निकालने पर कोई फीस नहीं लगता था. वहीं, अब इस मुफ्त सीमा के बाद हर निकासी पर 0.50 फीसदी फीस लगाया जाएगा. जो कम से कम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा. वहीं, जीएसटी भी अलग से चुकाना पड़ेगा.