Rural Development: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देश में कृषि क्षेत्र की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को किसानों के हित में पूरी संवेदना के साथ काम करने का आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही थोक और खुदरा मूल्यों की समीक्षा कर किसानों को उनकी उपज का समुचित दाम सुनिश्चित करने की बात भी कही. बैठक में यह बात सामने आयी कि रबी फसलों के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल कवरेज पिछले वर्ष की तुलना में 9.62 लाख हेक्टेयर अधिक है और कुल बुआई क्षेत्र 661.03 लाख हेक्टेयर है, जबकि गत वर्ष यह 651.42 लाख हेक्टेयर था. गेहूं, धान और दलहन की बुआई भी पिछले साल से ज्यादा है.
इस वर्ष रबी सीजन के क्षेत्रफल कवरेज में हुआ इजाफा
गेहूं की बुआई इस रबी सीजन में 324.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है जबकि पिछले वर्ष यह 318.33 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में थी, वहीं धान की बुआई 42.54 लाख हेक्टेयर में इस बार हुई है जोकि गत वर्ष 40.59 लाख हेक्टेयर में थी. इसी तरह, दलहन का रबी सीजन का बुआई क्षेत्र इस वर्ष 140.89 लाख हेक्टेयर रहा है जबकि गत वर्ष यह 137.80 लाख हेक्टेयर में था. तिलहन की फसलों की बुआई इस वर्ष 97.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई, जो गत वर्ष 99.23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र था.
शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न राज्यों में मौसम की ताजा व संभावित तथा जलाशयों की स्थिति एवं विभिन्न उपज के थोक व खुदर मूल्य की स्थिति की जानकारी लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि तापमान व जलाशयों की स्थिति के अनुसार, आगामी गेहूं व सरसों की उपज अच्छी होने की उम्मीद है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि किसानों के हितों को सदैव सर्वोपरि रखें. बुआई के दौरान खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर भी कृषि मंत्री ने निर्देश दिए.