Nupur Sharma: गिरफ्तार ISIS आतंकी का निशाना थीं नूपुर शर्मा, भारत के साथ रूस साझा करेगा खुफिया डिटेल्स
Nupur Sharma: रूस की एजेंसियों ने इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा सौंपा गया था.
Nupur Sharma: रूस की एजेंसियों ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा सौंपा गया था. वहीं, इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी को हिरासत में लिए जाने के बाद आतंकवाद से संबंधित मामलों पर भारत को पूर्ण सहयोग और खुफिया जानकारी साझा करने का आश्वासन दिया है.
नूपुर शर्मा पर जानलेवा हमला करने के लिए मिला स्पेशल ट्रेनिंग
न्यूज 18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गिरफ्तार आतंकी ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर जानलेवा हमला करने के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया था. सूत्रों की मानें तो सेंट्रल एशियाई देश से ताल्लुक रखने वाला आजमोव के रूप में पहचाने जाने वाले आतंकवादी को हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद मास्को में भारत के सुरक्षा समूह के एक प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी गई.
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, आजमोव 1992 में पैदा हुआ था और उसने ISIS ने तुर्की में भर्ती किया था. जहां उसने प्रशिक्षण लिया था और उसे भारतीय वीजा लेने के लिए रूस भेजा गया था. नई दिल्ली पहुंचने पर उसे स्थानीय सहायता का आश्वासन दिया गया. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि पूछताछ के दौरान आजमोव ने कथित तौर पर खुलासा किया कि वह कट्टरपंथी समूह में ऑनलाइन शामिल हुआ था और आईएसआईएस के किसी भी नेता से नहीं मिला था. सूत्रों की मानें तो उसने बताया कि उसे ऑपरेशन के दूसरे चरण के तहत रूस भेजा गया था. वहीं, रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) के अनुसार, आजमोव को इस्लामिक स्टेट के सरगनाओं में से एक द्वारा अप्रैल-जून 2022 के बीच तुर्की में रहते हुए आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया गया था.